स्वास्थ्य मंत्री ने जनसंवाद और आभार यात्रा के दौरान मांगा लोगों का आशीर्वाद
श्रीनारद मीडिया, बड़हरिया, सीवान (बिहार):

सीवान। स्वास्थ्य व विधि मंत्री सह सीवान सदर के भाजपा विधायक मंगल पांडेय का जनसंवाद और आभार यात्रा के दौरान बड़हरिया प्रखंड के सीवान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के लौवान गांव में ग्रामीणों ने भव्य और शानदार स्वागत किया गया। विदित हो कि मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में जीतने और मंत्री बनने के बाद प्रखंड क्षेत्र के लौवान, पिपराही, पकवलिया ,हथिगाई आदि गांवों में जन संवाद सह मतदाता आभार यात्रा के दौरान आमजनों से मिल कर आभार प्रगट किया और आमजन आशीर्वाद लिया।
इस दौरान मंत्री मंगल पांडेय ने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के विश्वास और समर्थन से ही उनकी जीत हुई है और बिहार में एनडीए की सरकार बनी है। जन संवाद सह मतदाता आभार यात्रा के क्रम में ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अनुरंजन मिश्र, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रिजवान अहमद, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, भाजपा नेता देवेंद्र गुप्ता, अति पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष सुनील चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष संजय प्रसाद, मनोज कुशवाहा, मुखिया नंदजी सिंह,विनोद
कुशवाहा, राजेश शर्मा, अमरेंद्र कुशवाहा, पूर्व सरपंच शिवलाल सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह वाल्मीकि प्रसाद सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री मंगल पांडेय के नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और जनता की अपेक्षाओं पर वे खरे उतरेंगे।
यह भी पढ़े
स्कूल में आयोजित हुआ स्पोर्ट्स बाल मेला, बच्चों में दिखा उत्साह
मारुतिनंदन महायज्ञ को हुआ धर्म ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प
भक्ति जागरण में रातभर भक्ति गीतों पर खूब थिरके श्रोता
बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई विकसित भारत-जी रामजी पर व्यापक चर्चा
बिहार में फरवरी महीने में रविवार को भी निबंधन कार्यालय खुले रहेंगे
क्या हमारे समाज को गांधी की आवश्यकता है?
वैश्विक तनाव के बीच गांधी के सिद्धांतों की प्रासंगिकता
पटना हॉस्टल कांड में CID ने SIT की जांच पर सवाल उठाए हैं,क्यों?

