मोंथा चक्रवात को लेकर भारी बारिश का अलर्ट

मोंथा चक्रवात को लेकर भारी बारिश का अलर्ट

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि नवंबर महीने की पहली तारीख को बिहार के 29 जिलों में बारिश होगी. इनमें से 7 जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है. चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव बिहार में नजर आ रहा है. बिहार के अधिकांश जिलों में गुरुवार से लगातार रुक-रुककर वर्षा हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. गंगा किनारे के क्षेत्र मोंथा के असर ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया हैं. तेज हवा और बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया. इससे लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है.

बिहार के 7 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में मौसम बेहद खराब रह सकता है. इन जिलों में अति भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.

22 जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, शेखपुरा, बांका, जमुई, नवादा, गया समेत 22 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में तेज हवा चलने के साथ-साथ वज्रपात और मेघगर्जन का भी अलर्ट जारी हुआ है.

धान का फसल हो रहा बर्बाद

बिना मौसम बरसात होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. तीन दिनों से हो रहे झमाझम बारिश से खेतों में कटे हुए धान का फसल बर्बाद हो रहा है. रबी फसल बुआई को लेकर तैयार हुए खेतों में जलजमाव की स्थित बन गई है. जिसके वजह से सरसों, आलू व मक्का फसल की बुआई प्रभावित हो रहा है. खासकर पके हुए धान के फसल को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंची हुई है.

किसानों का कहना है कि हमलोग उधार लेकर कड़ी मेहनत करके खेतों में फसल उगाते हैं. ठंड का मौसम हो या तपती धूप हो, दिन रात एक करके फसल तैयार करते हैं. बावजूद फसल कटाई के समय मौसम की बेरुखी के कारण कटे हुए धान की फसल खेतों में बर्बाद होने को है.

लगातार हो रहे बारिश के कारण रबी फसल बुआई पर भी ग्रहण लग रहा है. बिहार में अभी तक 25 प्रतिशत ही आलू, मक्का व सरसों की बुआई हुई है. इस समय बारिश होने से अब रबी फसल की बुआई भी प्रभावित हुआ है.

धान की फसल पर ज्यादा असर
हालांकि, भले ही बुधवार और गुरुवार को बारिश कुछ कम हुई, लेकिन तेज हवाओं ने धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. शुक्रवार सुबह से फिर रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर धान की खड़ी फसल जमीन पर गिर गई है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में कटी हुई फसल भी बारिश से खराब हो सकती है. अगर बारिश जल्द नहीं थमी तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

 

  • Beta

Beta feature

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!