डीएवी स्‍नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्‍दी दिवस पखवारा धूमधाम से हुआ संपन्‍न

डीएवी स्‍नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्‍दी दिवस पखवारा धूमधाम से हुआ संपन्‍न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

विविध प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्‍मनित

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान नगर के  डीएवी स्‍नातकोत्तर महाविद्यालय  में हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी दिवस / पखवारा का समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण  कार्यक्रम महाविद्यालय में भव्य रूप से किया गया।   मुख्य अतिथि हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर ब्रज नंदन किशोर थे । अध्यक्षता प्रोफेसर रामनाथ प्रसाद ने की जबकि विषय प्रवेश और स्वागत हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर कैलाशपति गोस्वामी ने किया । अपने संबोधन में गोस्वामी ने कहा कि हिंदी दिवस को सिर्फ रस्म अदायगी न मानकर इसके प्रति लोगों में रुचि, प्रचार-प्रसार तथा इसकी समृद्धि  करते हुए भाषा को रोजगारमुखी बनाने का प्रयत्न करना चाहिए । उन्‍होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र को विकसित होने या बनाने में उसकी एक भाषा की समृद्धि अत्यावश्यक है।

मुख्य अतिथि ब्रजनंदन  किशोर ने भी भाषा तथा हिंदी की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि मातृ भाषा में ही अपने विचारों को अच्छे तरीके से रख सकते हैं।

ज्ञात हो कि इस पखवाड़े में निबंध प्रतियोगिता, आशुभाषण प्रतियोगिता, एकल रचनात्मक  आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओ
को न केवल प्रमाण पत्र, मेडल प्रदान किए गए बल्कि सभी प्रतिभागियों को  प्रमाण पत्र देकर उनके उत्साह एवं हिंदी प्रेम की भावना को बढ़ाने का कार्य किया गया ।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपराजिता श्रीवास्तव  एम प्रथम  हिंदी प्रथम वर्ष जबकि द्वितीय तृतीय स्थान  क्रमश :  शगुफ्ता परवीन तथा स्‍वास्तिका एम  अंग्रेजी  एवं  जनीश कुमार को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ।  आशु भाषण में अंशु दुबे प्रथम , राहुल पासवान द्वितीय एवं  सौम्या सोनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और संयुक्त रूप से प्रथम रहे

राहुल पासवान द्वितीय एवं सौम्या सलोनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । वहीं एकल रचनात्मक प्रस्तुति में रिया और सौम्या संयुक्त रूप से प्रथम रही जबकि जनीश और अनमोल  क्रमश :  द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर है । रचनात्मक टीम प्रस्तुति में  सैफ और उनकी टीम के 17 सदस्यों द्वारा अंधेर नगरी का मंचन प्रथम रहा जबकि मां का संघर्ष तथा चेकमेट का मंचन क्रमश द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहा।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनोज कौशिक एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर कृष्णकांत प्रसाद ने किया । सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अंग्रेजी विभाग के विद्वान प्राध्यापक डॉ अविनाश कुमार की भूमिका सराहनीय रही ।

इस अवसर पर डॉ सुरुचि उपाध्याय, डॉ आशुतोष शरण, डॉक्टर मंजूर आलम, डॉक्टर नसीम अंसारी, डॉ सुधीर कुमार राय, डॉ शशि बाला तिवारी,  डा0 मुन्ना मनीष कुमार, डॉ पंकज कुमार इतिहास विभाग, डॉ पंकज कुमार वाणिज्य विभाग, आशुतोष उपाध्याय के साथ साथ दर्जनों छात्र-छात्राओं की सराहनीय  सहभागिता रही।

यह भी पढ़े

महिला को ‘अरेस्ट’ कर पुलिस अफसर ने किया रेप , फिर बॉडी जला दी  

गुस्साए पति ने काट ली अपनी पत्नी की नाक, पूरा मामला जान आप रह जाएंगे हैरान

भाई ने सगी बहन से बार-बार किया रेप, मरा बच्चा पैदा हुआ तो दफना दिया, अब कोर्ट ने दी कड़ी सजा

आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र रमेश श्रीनिवासन ने संस्थान को दिया 1.3 मिलियन डॉलर का दान, बनेगा स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर

कांग्रेस के इतिहास में अब तक 63 बार ऐसे मौके आए, जब नेताओं ने अलग होकर नई पार्टी बना ली।

मॉब लिंचिंग! चोरी के आरोप में युवक को लाठी-डंडे और रॉड से पीटा,मौत.

Leave a Reply

error: Content is protected !!