हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता भव्य रूप से संपन्न

हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता भव्य रूप से संपन्न

अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय शाह इंटर कॉलेज, बड़कागाॅंव (सीवान)

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को “हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता—2025” का आयोजन बड़े उत्साह और अनुशासनपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. सच्चिदानंद मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में अक्षयलाल गुप्ता, संगीता सिंह, धर्मशीला कुमारी, रश्मि कुमारी, अनु कुमारी, कृष्ण मोहन माॅंझी, नवीन प्रभात, पुष्पा कुमारी, नाएला एवं अभिभावकों में सुरेश पाण्डेय, जवाहिर गुप्ता, संतोष सिंह, लालमोहन सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

दीप मंत्र और सरस्वती वंदना के बाद छात्राओं द्वारा स्वागत एवं मंगल गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात छात्राओं ने “प्रभु जी, तुम चंदन हम पानी” और “हाँ, हम बिहारी हैं जी” जैसे लोकगीतों से वातावरण को सांस्कृतिक उमंग से भर दिया।

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं वरीय शिक्षक श्री अखिलेश कुमार मिश्र का जन्मदिन होने के कारण उनका भी विशेष सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने उन्हें उनके शैक्षिक योगदान के लिए शुभकामनाएँ दीं।

मुख्य कार्यक्रम के रूप में आयोजित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में कक्षा नवम के 27 विद्यार्थियों को नौ समूहों—आर्यभट्ट, अश्वघोष, विद्यापति, गार्गी, मैत्रेयी, भारती, अनामिका, अमृता और सुचित्रा—में विभाजित कर प्रश्नोत्तरी कराई गई। प्रतियोगिता का संचालन श्री राजन कुमार तिवारी के उद्घोषणा, क्विज मास्टर श्री संतोष तिवारी तथा स्कोरर श्री अजीत कुमार यादव ने किया।

निर्णायक मंडल द्वारा अंकों के आधार पर अनामिका समूह को प्रथम, आर्यभट्ट समूह को द्वितीय और गार्गी समूह तृतीय स्थान प्राप्त करने की घोषणा की गई। प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले समूह के छात्राओं-खुशबू कुमारी, अंजली कुमारी और नीतू कुमारी को स्वर्ण पदक, द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले समूह के छात्रों राहत कुमार, शिवम् कुमार और आदित्य कुमार को रजत पदक और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले समूह के प्रतिभागियों आस्या कुमारी, सोनी कुमारी और सोनी कुमारी को कांस्य पदक प्रदान किया गया तथा इसी क्रम में आकर्षक ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि, प्रधानाध्यापक और वरीय शिक्षकों द्वारा कराया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. मिश्र ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में ज्ञान, तर्कशक्ति और प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूती प्रदान करती हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

वरीय शिक्षक वीरेन्द्र कुमार महतो के उद्बोधन में इस कार्यक्रम के उद्घोषक श्री राजन कुमार तिवारी के अविस्मरणीय अवदान के साथ संयोजक, पर्यवेक्षक और आयोजक प्रधानाध्यापक की भूमिका के महत्व की खूब सराहना की और प्रतिभागी बच्चों को उनकी मिहनत के लिए बधाई दी! उनकी दमदार कार्यक्रम के संयोजक श्री अखिलेश कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, निर्णायकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : मुखिया हत्याकांड में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली

अमनौर पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी हुई बोलेरो पिकअप 72 घंटे में बरामद

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर  दी गयी श्रद्धांजलि

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का सांसद ने किया निरीक्षण, नये भवन निर्माण की मांग

रघुनाथपुर : मुखिया मर्डर में पिता की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!