सीवान आगमन पर महामहिम राज्‍यपाल ने समाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्‍मानित

सीवान आगमन पर महामहिम राज्‍यपाल ने समाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्‍मानित

जेड ए इस्लामिया कॉलेज के  54 वें स्‍थापना दिवस में शामिल होने आए थे महामहिम राज्‍यपाल

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान नगर  केअहमद गनी नगर लक्ष्मीपुर स्थिति जेड ए इस्लामिया पी जी कॉलेज सिवान का 54 वें स्‍थापना महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बिहार के राजपाल महामहिम श्री आरिफ मुहम्मद खान मुख्य अतिथि थे।
माननीय श्री खान को सिवान पहुंचते ही पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया फ़िर कॉलेज परिसर में प्रवेश उपरांत एन सी सी कैडेट्स द्वारा सलामी दी गई। कतार में खड़े छात्र, छात्राएं पुष्प वर्षा कर स्वागत किये।
गवर्नर आरिफ मुहम्मद खान द्वारा जेड ए इस्लामिया पी जी कॉलेज सिवान का भव्य विज्ञान भवन का उद्घाटन किया गया।

सेफ कक्ष में क्षणिक विश्राम के बाद कॉलेज के अहमद गनी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।  महामहिम राज्यपाल के उपस्थित होते ही   राष्ट्र गान से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, फिर मंचाशीन अतिथि मण्डली द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत सभा को प्रारंभ हुआ ।   सबसे पहले कालेज सचिव ज़फ़र अहमद गनी ने संबोधित करते हुए आए हुए अतिथि गण का स्वागत किया और कॉलेज के प्रगति प्रसार को प्रस्तुत करते हुए प्रगति के पथ पर आने वाले बधाओं को चिह्नित करते हुए अतिथिगण का ध्यान आकर्षित कराया।

सभा को अनेकों प्रबुद्ध जनो ने संबोधित किया, सभा के उपरांत हिंदी के प्रचण्ड विद्वान प्रोफेसर हारून शैलेन्द्र, समाजसेवी डॉ सौरभ कुमार सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा डॉ रामेश्वर कुमार सिंह, समाज सेवी संजय पांडेय, युवा उधमी रूपेश कुमार,  पूर्वर्ती छात्र संघ के सचिव वरिष्ठ पत्रकार डॉ मधुसूदन प्रसाद मधु, पूर्वर्ती छात्र अभिभावक संघ के अध्यक्ष शांति समिति सदस्य सिवान डॉ अली असगर सिवानी आदि अनेकों गणमान्य व्यक्तियों को महामहिम राज्यपाल द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।


डॉ अज़हर गनी,तारिक जफर गनी अधिवक्ता मुश्ताक अहमद प्रो महमूद हसन अंसारी, इरशाद अहमद खान आदि ने उपस्थित अतिथियों का पुरजोर स्वागत किया ।

महामहिम राज्यपाल बिहार आरिफ़ मुहम्मद खान ने अपने व्यक्तव्य में मुसलमानों को बड़ी नसीहत देते हुए कहा आप खुद को माइनॉरिटी (अकलियत) के श्रेणी में न जाने आपसे भी कम तादाद में और भारतीय जनता है जो कभी खुद को माइनॉरिटी नहीं कहती है, ईश्वर ने हिन्दुस्तान में जन्म दिया है आप सभी हिन्दुस्तानी हैं ।  मैं हिंदुस्तान का बराबर का शहरी हूं ये और बात है कि कौन किस घर में जन्म लिया, खुद को छोटा न आंके, देने वाला बने लेने वाला नहीं, मांगने वाला छोटा होता है, देने की सलाहियत पैदा करें, बड़ा बने।

देने वाले का ही समाज में सम्मान होता है, और माता पिता गुरु का आदर करें उन्होंने स्वयं आपबीती सुनते हुए कहा कि मैं अपने माता पिता के सम्मान के बाद गुरु के घर जा कर उनका पैर छू कर अभिवादन करता था।

महामहिम ने ताली बजाने पर रोक लगाते हुए कहा कि ताली आपकी एनर्जी को विपरीत दिशा प्रदान करता है आप हमारी बात को गौर से सुने और खुद को पहचाने। ताली बजाने में न लगे, बड़े ही सुन्दर प्रस्तुति के साथ महामहिम की बातें समाप्त हुई, अंत में पुनः राष्ट्र गान के साथ सभा का समापन हुआ।

यह भी पढ़े

नशा व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को अंधकार में ढकेलता है : शेफाली गुप्ता

बिहार शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने दिया पद से इस्तीफा, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव!

अपराध की योजना बना रहे मधेपुरा के चार व पूर्णिया का एक अपराधी हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट गिरोह का सदस्य बिसना राम जोधपुर से गिरफ्तार

Raghunathpur: उम्मीद हेल्थ केयर का हुआ उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!