मुखिया देवेन्द्र सिंह के निवास पर होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौली प्रखण्ड के करोम पंचायत के मुखिया देवेन्द्र सिंह के करोम निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर प्रखंड सहित पंचायत के सभी लोग उपस्थित थे सभी आगंतुकों को अबीर गुलाल लगा कर स्वागत के साथ मिठाई खिला कर किया जा रहा था वही रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।
सभी आगंतुकों को खुद मुखिया गले लगा कर स्वागत कर रहे थे वही अनेको तरह के ब्यनजन भोजन का भी व्यवस्था हुआ थाǃ
यह भी पढ़े
इस बार होली पर बन रहे हैं तीन राजयोग,कैसे?
योगीराज में हिस्ट्रीशीटरों ने चिलकाना थाने पहुंच किया सरेंडर,क्यों?
भगत सिंह के गांव की आधी आबादी विदेश जाकर बसी,क्यों?
सरपंच समीर डार की हत्या में शामिल तीन आतंकी ढेर.
उस समय गंगा-यमुना की तहजीब कहाँ चला गई थी?