बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत चयनित लाभुकों को प्रथम किश्त के भुगतान का माननीय मुख्यमंत्री ने आज किया शुभारंभ

बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत चयनित लाभुकों को प्रथम किश्त के भुगतान का माननीय मुख्यमंत्री ने आज किया शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सारण जिला में वर्त्तमान वित्तीय वर्ष के लिये 1344 लाभुकों को बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत दी गई है स्वीकृति

जिलाधिकारी ने चयनित लाभुकों में से दो को प्रथम किश्त की राशि के चेक का किया वितरण

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

बिहार राज्य के लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लघु उद्यम की स्थापना हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रुपये का अनुदान तीन अलग अलग किश्तों में दिया जाना है.
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत वर्त्तमान वित्तीय वर्ष हेतु चयनित लाभुकों के प्रथम किश्त की राशि के भुगतान का शुभारंभ किया गया.

इस योजना के तहत सारण जिला में वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में 1344 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है. इसमें सामान्य श्रेणी के 197, पिछड़ा वर्ग के 412, अति पिछड़ा वर्ग के 466, अनुसूचित जाति वर्ग के 243 तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 26 लाभुक शामिल हैं.

इन लाभुकों को प्रथम किश्त के रूप में 50 हजार रुपये की राशि दी जा रही है. लघु उद्यम की स्थापना में इस राशि का उपयोग कर उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने के बाद द्वितीय किश्त के रूप में 1 लाख रुपये की राशि दी जायेगी. इस राशि की उपयोगिता के आधार पर तृतीय एवं अंतिम किश्त के रूप में 50 हजार रुपये की राशि लाभुक को दी जायेगी।

इस योजना के राज्य स्तर पर आज औपचारिक शुभारंभ के उपरांत जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने जिला के चयनित लाभुकों में से सांकेतिक रूप से 2 लाभुकों के बीच 50 हजार रुपये की प्रथम किश्त की राशि का चेक वितरित किया. उन्होंने लाभुकों से उनके द्वारा स्थापित किये जा रहे उद्यम के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सारण भी उपस्थित रहीं

यह भी पढ़े

साहित्य अकादमी के 70 साल पूरे, भव्य आयोजन किया जा रहा है!

फणीश्वरनाथ रेणु हिंदी के बिरले कथाकार हैं,कैसे?

वोट देने के लिए साड़ी, कपड़े और उपहार भी मिलते हैं?

बिहार में PM मोदी ने 12800 करोड़ की योजनाओं का किया शुभारम्भ

Leave a Reply

error: Content is protected !!