पटना में भीषण हादसा, शराब लदी कार ने 10 लोगों को कुचला, पब्लिक ने ड्राइवर को दबोचा

पटना में भीषण हादसा, शराब लदी कार ने 10 लोगों को कुचला, पब्लिक ने ड्राइवर को दबोचा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार की  राजधानी पटना में गुरुवार देर रात एक शराब लदी कार ने कहर बरपाया। तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने सड़क पर चल रहे 10 लोगों को कुचल दिया, जिसमें भुसौला निवासी रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका पैर टूट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

 

घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इस बीच, कुछ लोग कार में रखी शराब को लूटने लगे। बताया जा रहा है कि शराब से लदी यह कार जानीपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी और भुसौला से बाल्मी के बीच कई लोगों को टक्कर मारती चली गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पीछा कर बाल्मी के पास कार को रोक लिया और चालक को पकड़ लिया। हालांकि, पिटाई के बावजूद चालक किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शराब लदी कार को जब्त कर फुलवारीशरीफ थाना ले गई। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान निखिल कुमार के रूप में हुई। निखिल दानापुर डीह का निवासी बताया जा रहा है।

 

पुलिस के अनुसार, जब्त कार में दो नंबर प्लेट पाई गईं—एक बिहार की और दूसरी झारखंड के जमशेदपुर की थी,थानाध्यक्ष मसूद हैदरी ने बताया कि कार से कुल 2538 शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, जिनकी मात्रा लगभग 480 लीटर है,प्रारंभिक पूछताछ में निखिल कुमार ने बताया कि यह शराब उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी और जानीपुर के रास्ते पटना पहुंचाई जा रही थी।

 

चालक ने भागने के दौरान कई लोगों को टक्कर मार दी, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद अवैध शराब की तस्करी लगातार जारी है। यह घटना दर्शाती है कि शराब माफिया कानून की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम शराब की आपूर्ति कर रहे हैं।

 

इस मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई है कि यह शराब कहां से लाई गई और किन लोगों को सप्लाई की जानी थी। यह घटना न सिर्फ शराब तस्करी की समस्या को उजागर करती है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।

यह भी पढ़े

दाखिल- खारिज में धांधली पर नपेंगे अधिकारी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 6 अधिकारियों का किया ट्रांसफर, दी यह जिम्मेदारी,जानें…

बिहार के भ्रष्ट DTO के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

सीवान की खबरें : डीएम के आदेश पर  पदाधिकारियों ने लगाया जनता दरबार

शबरी से द्रौपदी मुर्मू तक का सफर…

ब्रिटेन में खालिस्तानियों के प्रति उदासीनता दिखती है,क्यों?

स्टालिन परिसीमन के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में क्यों जुटे है?

जयराम कन्या महाविद्यालय में हुआ संगीत के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!