युवती आर्केस्‍ट्रा की एंकर संग पहुंच कैसे गई चंपारण?

युवती आर्केस्‍ट्रा की एंकर संग पहुंच कैसे गई चंपारण?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पुलिस ने एक गांव से करीब 15 दिनो पूर्व लापता एक युवती को पश्चिमी चंपारण से बरामद किया है। वह चांद धमाका आर्केस्‍ट्रा ग्रुप में काम कर रही थी। सोमवार को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे योगापट्टी थाना क्षेत्र के नवलपुर ओपी क्षेत्र में संचालित आर्केस्‍ट्रा ग्रुप से बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पखवारा पहले गायब युवती के चाचा ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बरामद युवती ने अपहरण के आरोपों से इंकार किया है। बताया है कि वह अपनी मर्जी से गई थी। उसे 164 के बयान के लिए भेज दिया गया।

चाचा ने युवक पर लगाया अपहरण का आरोप 

बताया गया कि युवती के चाचा ने थाने में एफआइआर कराई थी। इस मामले में इसुआपुर के सढवारा गांव निवासी रामबाबू राय के बेटे सुजीत कुमार को नामजद किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। हालांकि, उससे कोई अहम जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद गायब युवती के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर लिया। उसका लोकेशन पश्चिमी चंपारण मिला। इस आधार पर पुलिस टीम पश्चिमी चंपारण पहुंची। वहां नवलपुर ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर युवती को चांद धमाका आर्केस्ट्रा से बरामद कर लिया।

पैसे कमाने के लिए चली गई आर्केस्‍ट्रा में काम करने 

पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह काफी सारा पैसा कमाना चाहती थी। ऐशोआराम की जिंदगी चाहती थी। इसी लालच में वह घर से निकल गई। अकेले ही छपरा के रास्ते पटना चली गई। पटना जंक्शन पर चांद धमाका आर्केस्ट्रा ग्रुप की एंकर पूजा कुमारी से मुलाकात हुई। उसने काम दिलाने का वादा किया। इसके बाद पटना से पश्चिमी चम्पारण जिले में नवलपुर चली गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बरामद युवती को महिला पुलिस की अभिरक्षा में थाना लाया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!