शादी की बात कहने पर युवक का असली चेहरा कैसे आया सामने?

शादी की बात कहने पर युवक का असली चेहरा कैसे आया सामने?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

ससुराल में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पहले करीबी बढ़ाई। प्‍यार का नाटक किया। शादी का झांसा दिया और इस नाम पर शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब नौकरी लग गई तो उसके हाव-भाव ही बदल गए। वह सेना में नौकरी कर रहा है। जो सात जन्‍मों तक साथ निभाने के वादे करता था, वह अब पल्‍ला झाड़ रहा है। दहेज में मोटी रकम की मांग कर रहा है। पैसे नहीं देने पर वह शादी से इंकार कर रहा है। यह आरोप एक युवती ने दर्ज कराई है। इसमें दरियापुर थाना क्षेत्र के बजहिया निवासी रोहितास कुमार समेत पांच को आरोपित किया है।

सेना में नौकरी लगते ही बदले हाव-भाव 

युवती ने प्राथमिकी में बताया है कि रोहितास से उसकी नजदीकी बढ़ी। उसने प्‍यार करने की बात कही। इस क्रम में उसने शादी का झांसा दिया। वह उसकी बातों में आ गई। इसके बाद वह महीनों से शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच उसकी नौकरी सेना में लग गई। इसके बाद जब उसे वादा याद दिलाया तो वह शादी की बात टालने लगा।

जब दबाव बनाया तो वह असलि‍यत पर उतर गया। परिवारवाले के साथ मिलकर कहा कि दहेज में 10 लाख रुपये और एक बुलेट मिलने पर ही वह शादी करेगा। यह सुनकर लड़की के घरवाले हैरान रह गई। युवती स्‍वयं भी लड़के की बदली रंगत से सकते में आ गई। समझाने-बुझाने पर भी वह नहीं माना। इससे उसे काफी झटका लगा है। थकहार कर अब उसने एफआइआर कराई है।

गौरतलब है कि मोबाइल और इंटरनेट मीडिया की वजह से आजकल ऐसी शिकायतें प्राय: हर शहर और जिले से आ रही है। इसके कारण युवक-युवतियों की करीबी एक-दूसरे से बढ़ती है। इसके बाद भावनाओं के ज्‍वार में वे सारी मर्यादा भूल जाते हैं। जब यथार्थ का पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है। कई बार ऐसे संबंध हिंसात्‍मक रूप भी अख्तियार कर लेते हैं।

बिहार के औरंगाबाद जिले में  नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के छोटकी नरारी गांव स्थित ससुराल में रह रहे युवक योगेंद्र चौधरी (37वर्ष) ने बुधवार की शाम जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। गांव से पश्चिम सोन दियारा की तरफ जाकर मौत को गले लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोन दियारा से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सौंप दिया है।

युवक रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के पड़ुरी गांव का निवासी था। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोन दियारा से युवक का शव को बरामद किया गया। वर्तमान में करीब तीन-चार वर्षों से यह अपने ससुराल छोटकी नरारी गांव के सोन दियारर में खेती करता था। पत्नी एवं तीन बच्चे साथ रहते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का अपनी पत्नी से हर समय विवाद होते रहता था। दो दिन पहले एवं घटना के दिन भी विवाद हुआ था। विवाद के कारण वह जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।

बताया गया कि युवक के शरीर पर कहीं भी मारपीट या जख्म का कोई निशान नहीं था। शरीर काला हो गया था जिससे यह पता चला कि जहर खाकर आत्महत्या की गई है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मौत का कारण पता चलेगा। मामले में मृतक की मां एवं भाई राजेंद्र चौधरी के द्वारा जो आवेदन दिया गया है उसमें भी आत्महत्या की बात बताई गई है।

पत्नी एवं युवक के पिता व घर के अन्य स्वजन भी मौत के बारे में कोई आवेदन नहीं दिए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मां के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामले में यूडी केस दर्ज की गई है। बता दें बुधवार की शाम शव को बरामद होने के बाद युवक की हत्या कर शव को सोन दियारा में फेंकने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!