तुम्हारी मुर्गी मेरे दरवाजे पर कैसे आई! फिर गोलियों से थर्राया पूरा इलाका
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में मुर्गी के झगड़े में पूरा इलाका गोलियों की आवाज से थर्रा गया।मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के बथना डीह गांव में दरवाजे पर मुर्गी जाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि मुर्गी से परेशान पड़ोसी ने गुस्से में तीन राउंड फायरिंग कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी के घर की तलाशी ली। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई हथियार या कारतूस बरामद नहीं हुआ और आरोपी भी मौके से फरार हो गया। मुर्गी के झगड़े में गोलीबारी पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि मुर्गी को लेकर बीते दो-तीन दिनों से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था।
जब उसने इसकी शिकायत अपने पड़ोसी से की तो पहले उसकी जमकर पिटाई कर दी गई और फिर उस पर फायरिंग कर दी गई। वहीं, पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने गोली चलने की घटना से इनकार करते हुए बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। गोली या हथियार नहीं मिला है। मगर, आरोपी फरार हो गया है, इस मामले की जांच की जा रही है। दरवाजे पर आती थी मुर्गी करजा थाना क्षेत्र के बथना डीह गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है।
पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों में उनके दरवाजे पर मुर्गी के आने को लेकर विवाद छिड़ गया। यह विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा और फिर फायरिंग का भी आरोप लगा। पीड़ित महिला के अनुसार, मुर्गी के कारण पिछले दो-तीन दिनों से दोनों पक्षों में झगड़ा चल रह थाने पहुंचा मुर्गी का झगड़ा *घटना की सूचना मिलते ही करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली, लेकिन वहां से कोई हथियार या कारतूस बरामद नहीं हुआ। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने गोली चलने की घटना से साफ इनकार किया है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने छानबीन की है, लेकिन गोली चलने या हथियार मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही गोली चलाने का आरोपी फरार हो गया।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : दान पेटी को अज्ञात चोरों ने तोड़कर लगभग 5 हजार रुपये की चोरी
कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद सरकार सख्त
चुनाव आयोग की टीम बिहार दौरे पर आई है
क्या पाक उच्चायोग के कर्मचारी भ्रष्टाचार के जरिए वीजा आवेदकों का शोषण करते हैं?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, गिल करेगे कप्तानी