गड़खा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकडों गरीबों व जरूरतमंदो का फ्री इलाज हुआ

गड़खा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकडों गरीबों व जरूरतमंदो का फ्री इलाज हुआ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

 

सारण गडखा प्रखंड के चैनपुर भैंसवारा मे छपरा के रामकृष्ण मिशन आश्रम के तत्वावधान मे लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर ।सारण के स्वामी अद्भुतानन्द महाराज की स्मृति मे छपरा रामकृष्ण मिशन की स्थापना 2003 मे हुई और यह आश्रम राम कृष्ण मिशन वेल्लुर मठ द्वारा अधिगृहित कर लिया गया।

तब से आज तक यह आश्रम अनेक क्षेत्रो मे कार्यरत है ।छपरा राम कृष्ण मिशन के वर्तमान सचिव सह छपरा प्रमुख अतिदेवा नंद जी महाराज के निर्देशन मे जिले के कई संभ्रान्त परिवार व आला अधिकारी अलग-अलग सेवाए दे रहे है।छपरा के कई बडे डाक्टरो की टीम गडखा प्रखंड के चैनपुर भैसवारा मध्य विद्यालय के प्रांगन मे प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार को भी सैकडो जरूरत मंद व गरीब मरीजो का निःशुल्क इलाज कर दवा वितरण किये।

चाईल्ड स्पेशलिस्ट डाक्टर रविशंकर सिंह ने बताया कि हम सब सेवा भाव से नियमित रूप से अपना सेवा अर्पित करते है।और स्वामी विवेकानंद जी महराज के सपनो को साकार करने के लिए भैंसवारा और रामकृष्ण आश्रम मे सेवा अर्पित करते है।इस चिकित्सा सेवा शिविर मे पेडियोट्रिक विभाग,हमोयोपैथिक,मेडिसिन व आयुर्वेदिक विभाग के डाक्टरो द्वारा संयुक्त रूप से मरीजो का ईलाज किया जाता है।वही सदर होस्पीटल छपरा के डाॅक्टर संदीप कुमार यादव ने बताया कि हम राम कृष्ण मिशन से जुडकर अवकाश काल मे आश्रम मे सेवा करते है।यह चिकित्सा शिविर आश्रम के संरक्षण मे संचालित होता है।

डाक्टर त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि जीव ज्ञान से जीव की शेवा कीजिए हम लोग भी बिना किसी स्वार्थ के सेवा हर रविवार को करते है। अपने सरकारी ड्युटी को पूर्ण करने के बाद भी जन कल्याणार्थ आश्रम के सेवादल मे सामिल होकर मरीजो का निःशुल्क इलाज करते है साॅथ ही निःशुल्क दवा वितरण भी किया जाता है ।

शिविर मे हर प्रकार का इलाज करने के लिए अलग अलग टेबल पर डाॅक्टर तैनात दिखे और हर जरूरत मंद बच्चे से लेकर वृद्ध तक का सेवा कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया। डाक्टर त्रिलोकी शर्मा,होमियोपैथ के चिकित्सक अजय कुमार सिंह,अरूण कुमार,आश्रम सेवा सदन के तारकेश्वर कुमार राय,आर,आर ओझा,मिस्टर अरूण कुमार,राजू कुमार शर्मा,दयानन्द जी,महेश जी,चैनपुर भैसवारा के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक,शिक्षक,शशिकान्त भारती,उदय कुमार राम,कुमारी नीलिमा,किशोरी राय सहित गणमान्य लोग व सैकडो मरीज तथा उनके परिजन उपस्थित थे।सभी लोगो ने राम कृष्ण आश्रम द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क चिकित्सा मे निष्ठा पूर्क सेवा अर्पित करने मे तत्पर दिखे।

यह भी पढ़े

MLC चुनाव के लिए एनडीए नेतृत्व संयुक्त रूप से सभी 24 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे.

सड़क दुर्घटना में तीन युवक हुए घायल

बिजली के शर्ट शर्किट से ठाकुर ओमप्रकाश सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय पकड़ी डीह में लगी आग

भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली मंच द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद को लेकर रांची पुलिस मुस्तैद रही.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!