सीवान के हेतिमपुर में चाकू से हमलाकर पति पत्नी की हत्या, बेटी घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार में सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी. पुरानी आपसी रंजिश में हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल है.
पहले चाकू से हमला, फिर बरसी गोलियां
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह जमीन विवाद को लेकर पाटीदारों के साथ कहासुनी हुई थी. ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था. लेकिन कुछ देर बाद ही हमलावर हथियारों के साथ लौटे. पहले उन्होंने चाकू से हमला किया और फिर गोलियों की बौछार कर दी.
घर में मिली पत्नी की लाश, खेत में पड़ा पति का शव
मृतक की पहचान अवध किशोर गुप्ता और उनकी पत्नी के रूप में हुई है. पत्नी का शव घर के अंदर बरामद हुआ, जबकि अवध किशोर गुप्ता का शव खेत के पास मिला. हमले के दौरान बेटी भी बुरी तरह घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है.
जमीन विवाद बनी वारदात की वजह
गांव वालों का कहना है कि अवध किशोर गुप्ता का अपने पाटीदार से जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था. सोमवार की सुबह भी इसी को लेकर बहस हुई थी. आरोप है कि उसी विवाद के चलते पाटीदार पक्ष हथियार लेकर आया और खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया.
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है. महाराजगंज के एसडीपीओ अमन ने बताया कि यह मामला पुरानी जमीनी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़े
चित्रांश एकता मंच महिला महिला समिति ने किया डांडिया महोत्सव का आयोजन
लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने नवरात्रि के पर्व पर बनाई मां दुर्गा की दिव्य कलाकृति
नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ के लिएभब्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई
Raghunathpur: रतन ब्रह्म तीर्थ स्थल पर 10 दिनों के अखंड अष्टयाम का हुआ शुभारम्भ
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
नीतीश कुमार के विकाश कार्यों को घर घर तक पहुंचाएगा छात्र जदयू सद्दाम