जीरादेई व सिवान के विकास के लिए कटिबद्ध हूँ :  सांसद कविता सिंह

जीरादेई व सिवान के विकास के लिए कटिबद्ध हूँ :  सांसद कविता सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )

जीरादेई के विकास पर सांसद  कविता सिंह ने चर्चा करते  कहा कि जीरादेई व सिवान के विकास के लिए कटिबद्ध हूँ ।
जीरादेई सहित सिवान के विभिन्न समस्याओं को ले लोकसभा में समय -समय पर चर्चा किया जाता है उन्होंने बताया कि सिवान में सड़क की समस्या को माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से निवेदन किया जिसका प्रतिफल है कि बहुत सड़को का जीर्णोद्वार हुआ तथा और कार्य प्रगति पर है ।उन्होंने बताया कि एशिया का सबसे बड़ा राजेन्द्र कुष्ठ सेवा आश्रम के जीर्णोद्धार के लिए सदन में मांग किया जिसके समाधान का आश्वासन मिला है तथा जीरादेई में अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकालय तथा संग्रहालय के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन किया पर सबसे बड़ी समस्या यह है कि बाबू के पैतृक आवास परिसर से तीन सौ मीटर के अंदर कोई कार्य नहीं किया जा सकता है इस कार्य के लिए पुरातत्व विभाग नई दिल्ली से आदेश निर्गत कराना पड़ेगा जो पुरातत्व विभाग के आदेश के बाद ही सम्भव है ,इसके लिए पुरातत्व विभाग के महानिदेशक से आवेदन देकर आग्रह किया जायेगा ।

पुरातत्व विभाग के आदेश के बाद ही कुछ कर पाना सम्भव है ।सांसद ने बताया कि जीरादेई रेलवे स्टेशन पर जो ट्रेनें रुकती थी जो इस समय कोरोना को ले नहीं रुक रही है इसके लिए रेल मंत्रालय से पहल कर रुकवाने का प्रयास किया जायेगा ।उन्होंने बताया कि विगत माह जीरादेई में कृषि महाविद्यालय स्थापित करने के लिए कृषि मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखा गया था जो भूमि के अनुउप्लब्धता के अभाव में पूसा चला गया ।जीरादेई के ग्रामीणों ने मांग किया कि देशरत्न के पैतृक आवास परिसर के सामने बाबू का बगीचा है जिसके सौंदर्जकरण कराया जाय इस पर सांसद ने कहा कि यह भी पुरातत्व विभाग के गाइड लाइन के अंदर है फिर भी पुरातत्व विभाग के महानिदेशक को पत्र लिखकर इसके विकास का पहल किया जायेगा ।

सांसद ने बताया कि जीरादेई प्रखण्ड में ऐतिहासिक तीतिर स्तूप राजस्व गांव तीतिरा टोले बंगरा गांव में स्थित है जहाँ भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा परीक्षण उत्खनन कराया गया है जिसमें प्राचीन पुरातत्विक अवशेष मिला है ।इस स्थल को पुरातात्विक स्थल घोषित कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया हूँ जिसके आलोक में कला एवम संस्कृति विभाग बिहार सरकार द्वारा निरीक्षण कराकर प्रतिवेदन दिया गया है जो शीघ्र ही कार्यरूप में परिणित होगा ।उन्होंने बताया कि कोरोना काल को लेकर बहुत से कार्य बाधित हुआ है ।पर स्थिति सामान्य होते ही सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे उन्होंने बताया कि तीतिर स्तूप व बौद्ध मंदिर के पास एक भवन बनाने के लिए प्राकलन राशि सांसद मद से निर्गत किया गया है जिसमें बहुत जल्द कार्य लग जायेगा ।

उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर सांसद मद की राशि मिल नहीं रही है ,राशि मिलते ही अन्य क्षेत्रों में कार्य गतिशील होगा । उन्होंने बताया कि कोरोना काल स्थिर होते ही सिवान लोकसभा के प्रत्येक प्रखंडों का दौरा कर जनता की समस्याओं से अवगत हो नियमानुसार समाधान कराया जाएगा ।उन्होंने कोरोना से बचने का आग्रह किया तथा सबको टीकाकरण का सुझाव दिया ।जीरादेई क्षेत्र के लोगों ने कई समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया जिसके समाधान का नियम सम्मत समाधान का आश्वासन सांसद द्वारा दिया गया ।उन्होंने बताया कि जिले के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार अनेक योजनाओं का शुरुआत किया गया है जिसका कार्य प्रगति पर है ।उन्होंने बताया कि मैरवा में मेडिकल कॉलेज तथा सिवान मुख्यालय में इंजीनियरिंग कालेज का कार्य प्रगति पर है ।उन्होंने बताया कि अन्य बहुत से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं आरम्भ की गई है साथ ही जीरादेई के भैंसाखाल गांव में पांच एकड़ में वृद्धआश्रम बनाने का प्रस्ताव दिया गया है जो बहुत जल्द कार्यरूप में परिणित होगा ।स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि जीरादेई मोड़ से देशरत्न के पैतृक आवास परिसर तक आने वाली सड़क के चौड़ीकरण के लिए सदन में मांग किया जायेगा ।
सांसद व स्थानीय विधायक के आश्वासन से आमजनों में बहुत खुशी है तथा लोगों का कहना है कि दोनों जनप्रतिनिधि ऊर्जावान है इनलगों से जनता को बहुत उम्मीद है ।

यह भी पढ़े

बड़हरिया विधायक ने भोजपुरी फ़िल्म तनी होखे द बियाह की शूटिंग का किया शुभारंभ

मिथिला की धरती पर सिवान ब्लड डोनर क्लब  सामाजिक क्षेत्र में उतकृष्ट कार्य को लेकर राज्यस्तरीय सम्मान से हुआ सम्मानित

5 बच्चों की मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!