वोट देकर फर्ज निभाया, अब फर्ज निभाने की मेरी बारी : अशोक अरोड़ा

वोट देकर फर्ज निभाया, अब फर्ज निभाने की मेरी बारी : अशोक अरोड़ा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

एक दर्जन गांवों में जनसंवाद करके लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के आदेश अधिकारियों को दिए विधायक अशोक अरोड़ा ने

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा


थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा ने हलके के लगभग एक दर्जन गांवों में जनसंवाद करके लोगों की समस्याओं को सुना और मौके से ही समस्याओं का निपटारा करने के आदेश अधिकारियों को दिए। अरोड़ा ने गांव दयालपुर, समसीपुर, किरमिच, हथीरा, झिंझरपुर, घराड़सी, पिंडारसी, बारना, बारवा, कैंथलाखुर्द और मिर्जापुर में पहुंचकर चुनाव में विजयी बनाने के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि बेशक हरियाणा में भाजपा की सरकार है पर थानेसर हलके की जनता ने कांग्रेस को वोट देकर उन्हें इस हलके से पांचवीं बार विधायक बनाया है, जो विश्वास व आशीर्वाद जनता ने उनमें प्रकट किया है।

उसके लिए वह हलके की जनता का अहसान कभी नहीं भूलेंगे। जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने विधायक अरोड़ा का फूलमालाएं डालकर स्वागत किया। इस अवसर पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा, नगर पार्षद मन्नू जैन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष पाली, जिला परिषद के सदस्य सुरेश वाल्मीकि, जिला परिषद के पूर्व सदस्य चंद्रभान वाल्मीकि, युवा कांग्रेसी नेता सुनील राणा, टेकचंद बारना, विवेक भारद्वाज डब्बू, अशोक भट्ट, सुभाष मिर्जापुर, राजकुमार वाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी इन कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।

उन्होंनेकहा कि जनता ने वोट देकर अपना फर्ज पूरा किया और अब उनका फर्ज है कि वह इलाके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश में कांग्रेस की हवा थी लेकिन सरकार भाजपा की बन गई। वह जनादेश का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में से छह में कांग्रेस प्रत्याशी जीते और जनता ने कांग्रेस में विश्वास प्रकट किया।

अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा के सत्र में हलके की जनता की आवाज को प्रमुखता से उठाया। अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री 24 फसलों पर एमएसपी देने की बात कहते हैं लेकिन हमारे यहां तो धान और गेहूं दो ही फसलें प्रमुख रूप से होती हैं। दोनों ही फसलें एमएसपी के पर्चे काटकर लगभग 250 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की जाती है। इस प्रकार किसानों को लूटा जा रहा है।

गेहूं की फसल भी मंडी में सुचारू व्यवस्था न होने के कारण दुर्गती होती है और अब तक तो गेहूं के तोल में एक बड़ा घोटाला सामने आया और किसानों को लूटा गया। आज किसानों का लागत मूल्य बढ़ रहा है और एमएसपी नहीं मिलता, जिससे किसानों के लिए खेती घाटे का सौदा होकर रह गई है।

किसानों के प्रयोग में आने वाली चीजें दिन पर दिन महंगी होती जा रही है और बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। प्रदेश बेरोजगारी के मामले में नंबर वन पर है। रोजगार न मिलने के कारण प्रदेश के युवा अपराध और नशे की ओर बढ़ रहे हैं। पूरे प्रदेश में नशे ने पैर पसार रखे हैं और प्रदेश का युवा बर्बादी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह नशे पर रोक लगाए ताकि युवा शक्ति को बचाया जा सके और युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध करे। प्रदेश की भाजपा सरकार केवल मात्र इवेंट की सरकार बनकर रह गई है।

दावे तो बड़े-बड़े किए जाते हैं लेकिन धरातल पर वास्तविकता इसके बिल्कुल विपरीत है। चुनाव से पहले वोट लेने के लिए परिवार पहचान पत्र में अपनी आय स्वयं सत्यापित करने के आदेश दिए गए और अब बीपीएल कार्ड धारकों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करने की बात की जा रही है और बीपीएल धारकों के कार्ड काटे जा रहे हैं।

अरोड़ा ने कहा कि वह बेशक विपक्ष के विधायक हैं लेकिन पूरी जिम्मेदारी और फर्ज के साथ जनता की सेवा करेंगे। हलके के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत थानेसर हलके के गांवों में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अशोक अरोड़ा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!