आईसीडीएस सीवान, जीविका दीदीओं ने मशाल जुलूस निकाल मतदाताओं को जागरूक किया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिले में मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP कार्यक्रम) के तहत जीविका समूहों एवं आईसीडीएस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों ने अपने चक्की केन्द्रों पर महिलाओं एवं युवतियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। मेहंदी डिज़ाइनों में मतदान, लोकतंत्र और जागरूकता के संदेशों को उकेरा गया।
इसी क्रम में आईसीडीएस द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं व स्थानीय महिलाओं ने मतदान को थीम बनाकर आकर्षक रंगोलियाँ सजाईं।
संध्या काल में मोमबत्ती जलाकर जुलूस के रूप में आम मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
इन आयोजनों के माध्यम से महिलाओं, युवाओं और प्रथम बार मतदाता बनने जा रहे युवतियों को लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने और शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सिवान ने कहा कि –
*“लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होकर मतदान में भाग लेंगे। महिलाओं की भागीदारी से यह अभियान और प्रभावशाली बनेगा।”*
जीविका दीदियों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रयासों की सर्वत्र शरण की जा रही है।
“ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान से मतदान के प्रति सकारात्मक माहौल बनने लगा है।”
प्रमुख संदेश:
• “मतदान अवश्य करें – लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।”
• “हर वोट है ज़रूरी, तभी लोकतंत्र होगा पूरी।”
