सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा 

सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या आएंगे। सुबह 11.30 बजे रामकथा पार्क में उनका आगमन होगा। यहां से मुख्यमंत्री सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से श्रीरामलला के दर्शन कर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के कार्यों का अवलोकन करेंगे।
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा प्रस्तावित है। वे अयोध्या को कई बड़ी सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री इन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम आयुक्त सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा व तैयारी बैठक कर आवश्यक निर्देश देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी इसके पहले 21 दिसंबर को भी अयोध्या के विकास कार्यों की हकीकत जानने अयोध्या आए थे।

 

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बयान,BJP कार्यालय में बैठक के बाद बोले भूपेंद्र चौधरी ,लोकसभा चुनाव में हर स्तर पर मेहनत करेंगे-भूपेंद्र ,अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के पास जाएंगे-भूपेंद्र ,कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा पर बोले भूपेंद्र चौधरी , ‘ये कुछ भी कर लें इनके लिए देश में कुछ नहीं बचा’, विपक्ष का इंडिया गठबंधन बेमेल गठबंधन है-भूपेंद्र, इंडिया गठबंधन स्वार्थी लोगों का गठबंधन है- भूपेंद्र.

➡लखनऊ-वन पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना ने ली समीक्षा बैठक , विभागीय बजट का सदुपयोग सुनिश्चित करें-सक्सेना , बजट सरेंडर होने की दशा में होगी कार्रवाई-सक्सेना, बजट को प्लान के तहत खर्च करने के दिए निर्देश, अवैध कटान किसी दशा में नहीं होनी चाहिए-सक्सेना, पेड़ों की सुरक्षा में खर्च धनराशि का ब्यौरा मांगा, कुकरैल के मौलश्री प्रेक्षागृह में विभागीय समीक्षा की.

➡प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा, मेला प्राधिकरण पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे सीएम योगी ,माघ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे ,महाकुंभ 2025 के कार्यों की भी समीक्षा कर रहे सीएम , मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जितिन प्रसाद भी बैठक में शामिल, बैठक के बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे सीएम योगी.

➡प्रयागराज- सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज मेला विकास प्राधिकरण, माघ मेला 2024 को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे सीएम,कुंभ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर कर भी बैठक ,समीक्षा बैठक में महाकुंभ से संबंधित सभी अधिकारी मौजूद ,मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद, 1 घंटे तक विभिन्न योजनाओं की सीएम योगी करेंगे समीक्षा, विभागों की ओर से तैयार किए गए प्रेजेंटेशन को देखेंगे सीएम .

➡प्रयागराज- माघ मेले की तैयारियों की CM योगी ने की समीक्षा , माघ मेला 2024 महाकुंभ का ट्रायल है- सीएम योगी, इस बार का माघ मेला कुछ विशिष्ट होगा- सीएम, ‘राम मंदिर आने वाले श्रद्धालु माघ मेले में भी आएंगे’, ‘माघ मेले को विस्तार देने का काम किया जा रहा है’, ‘मेले को 800 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विस्तार दिया जा रहा’ ,इस बार सेक्टर की संख्या बढ़ाकर 6 की जा रही-सीएम ,’इस बार पांटून पुलों की संख्या बढ़ाकर 6 की जा रही’ ,’4000 के करीब संस्थाएं आयोजन में सहभागी बनेगी’ , ‘200 किलोमीटर की पाइपलाइन भी मेला क्षेत्र में बिछेगी’, 18 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी-सीएम,65 किलोमीटर ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाई जाएगी-सीएम , मेला 15 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू होगा-सीएम, महाशिवरात्रि पर 8 मार्च को मेले का समापन होगा

➡हाथरस- बेकाबू कार ने सब्जी विक्रेता को ढेले को मारी टक्कर, सब्जी विक्रेता को दूर तक घसीटते ले गया कार सवार, कार की टक्कर से हवा में उछला कर दूर गिरा विक्रेता, पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, मौके पर लोगों ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, थाना हाथरस गेट क्षेत्र के बागला मार्ग की घटना.

➡जालौन-जूट के बोरों से भरे ट्रक में लगी भीषण आग , शार्ट सर्किट से ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप, ग लगने से ट्रक में भरे जूट के बोरे जलकर खाक , ट्रक में हीटर जलाकर जा रहे थे ट्रक चालक,क्लीनर, कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, एट थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास का मामला.

➡महराजगंज- निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से कई लोग घायल, करीब आधा दर्जन लोगों के नीचे दबे होने की आशंका, पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू में जुटी, मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा, जेसीबी मशीन से मलबे को हटाने का प्रयास जारी, घटनास्थल पर पुलिस के साथ एम्बुलेंस भी मौजूद, नवनिर्मित मकान की छत बनाते हुए हुआ हादसा, कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर का मामला.

➡लखनऊ – लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक खत्म, 2 चरणों में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिए निर्देश, पहले चरण में प्रदेश पदाधिकारियों की हुई बैठक, दूसरी चरण में बीजेपी जिला अध्यक्षों की हुई बैठक, यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया .

➡मुरादाबाद – मंडल आयुक्त कार्यालय पहुंचे क्रिकेटर मोहम्मद शमी, प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया, शॉल ओढ़ाकर, ट्रॉफी लेकर अधिकारियों ने किया सम्मानित, वर्ल्ड कप में किए गए प्रदर्शन को लेकर सम्मानित किया गया, डीआईजी समेत पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नारियल की MSP 300 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाई गई-ठाकुर, 2014-15 के लगभग दोगुना किया गया- ठाकुर, खोवई से हरिना तक रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली-ठाकुर, बिहार में दीघा से सोनपुर 6 लेन ब्रिज को मंजूरी-ठाकुर, 6 लेन ब्रिज निर्माण में 3 हजार करोड़ खर्च होगा-ठाकुर, 4.5 किमी 6 लेन पुल गंगा नदी पर बनेगा- ठाकुर, छपरा,मोतिहारी और बेतिया जिले को फायदा होगा-ठाकुर.

➡फतेहपुर – बीच सड़क पर केक काटने का वीडियो वायरल, एक सिपाही का मनाया जा रहा है जन्मदिन, 3 सिपाही कई लोगों के साथ सड़क पर खड़े हैं , सड़क पर बाइक खड़ी कर चारपाई डालकर कटा केक, दोनों सिपाही का औग थाने से हो चुका है तबादला, दोनों ने नहीं छोड़ा थाना, अभी भी थाने में जमे हैं, फतेहपुर के औग थाना क्षेत्र का मामला.

➡महराजगंज- निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से हादसा, 3 लोगों को मलबे से निकाला,6 से अधिक लोग दबे , पुलिस ग्रामीणों के मदद से किया गया रेस्क्यू, मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा, JCB मशीन से मलबे को हटाने का प्रयास जारी, घटनास्थल पर पुलिस के साथ एंबुलेंस भी मौजूद, नवनिर्मित मकान की छत बनाते समय हादसा, कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर का मामला ।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!