अगर वोट चोरी हुई है तो कर्नाटक में बर्खास्त हो सरकार-चिराग पासवान
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर बड़ा बयान दिया है. चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में वोट चोरी के सबूत दिखाए हैं, जहां उनकी पार्टी की सरकार है. अगर उनकी बात सही है तो कर्नाटक सरकार को बर्खास्त करके वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए.
क्या बोले चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “राहुल गांधी बेंगलुरु में वोट चोरी की बात कर रहे हैं, लेकिन यह भूल गए हैं कि कर्नाटक में उनकी अपनी सरकार है. अगर वह आरोप लगा रहे हैं तो फिर कर्नाटक में सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए.”
चिराग पासवान ने आगे कहा, “राहुल गांधी ने वोट चोरी और वोटर लिस्ट में धांधली की बात कही. उन्होंने कई दस्तावेज सामने दिखाए, जिसमें धांधली के कारण भी गिनाए कि एक मतदाता का नाम चार जगह है, किसी के पिता का नाम नहीं है, तो किसी का पता सही नहीं है. लेकिन इन गड़बड़ी को एसआईआर प्रक्रिया से ही सुधारा जा सकता है, जो बिहार में चल रही है.”
चिराग ने उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि अगर एसआईआर प्रक्रिया का मामला कर्नाटक पहुंचेगा तो वहां यह कांग्रेस के लोग विरोध करेंगे. चिराग ने कहा कि राहुल गांधी बेहद गलत राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाए कि महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी चुनाव हुए थे, लेकिन झारखंड के चुनाव में वह जीत गए, तो क्या झारखंड के चुनाव सही थे?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में वोट चोरी के सबूत दिखाए हैं, जहां उनकी पार्टी की सरकार है। अगर उनकी बात सही है तो कर्नाटक सरकार को बर्खास्त करके वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शुक्रवार को पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, राहुल गांधी बेंगलुरु में वोट चोरी की बात कर रहे हैं, लेकिन यह भूल गए हैं कि कर्नाटक में उनकी अपनी सरकार है। अगर वह आरोप लगा रहे हैं तो फिर कर्नाटक में सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।
चिराग पासवान ने आगे कहा, राहुल गांधी ने वोट चोरी और वोटर लिस्ट में धांधली की बात कही। उन्होंने कई दस्तावेज सामने दिखाए, जिसमें धांधली के कारण भी गिनाए कि एक मतदाता का नाम चार जगह है, किसी के पिता का नाम नहीं है, तो किसी का पता सही नहीं है। लेकिन इन गड़बड़ी को एसआईआर प्रक्रिया से ही सुधारा जा सकता है, जो बिहार में चल रही है।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी दावा किया कि अगर एसआईआर प्रक्रिया का मामला कर्नाटक पहुंचेगा तो वहां यही लोग (कांग्रेस) विरोध करेंगे। चिराग ने कहा कि राहुल गांधी बेहद गलत राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाए कि महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी चुनाव हुए थे, लेकिन झारखंड के चुनाव में वह जीत गए, तो क्या झारखंड के चुनाव सही थे?
मां जानकी मंदिर के शिलान्यास पर बोले- यह अधिकांश बिहारियों की इच्छा रही है
बिहार के सीतामढ़ी में स्थित पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास पर चिराग पासवान ने कहा, “यह बिहार के लोगों का लंबे समय से सपना रहा है. व्यक्तिगत रूप से भी, मैंने हमेशा ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के माध्यम से अपनी इच्छा व्यक्त की है और वादा किया कि जिस तरह अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है, उसी तरह मेरी मां सीता को समर्पित एक भव्य मंदिर यहां बनाया जाना चाहिए. यह अधिकांश बिहारियों की इच्छा रही है. आज, मुझे खुशी है कि यह यात्रा शुरू हो रही है.”