बिहार में बदलाव चाहते है तो पहले अपने को बदलिए – मनोज भारती

बिहार में बदलाव चाहते है तो पहले अपने को बदलिए – मनोज भारती
अच्छाई से बुराई को जीता जा सकता है-आनंद मिश्र

पुराने साथियों का सम्मान हमारी प्राथमिकता.

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिला के पचरूखी  प्रखंड क्षेत्र मेँ निर्मित उमैद पैलेस मेँ शुक्रवार की रात्रि कार्यकर्ता संवाद का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती एवं प्रदेश युवा अध्यक्ष सह पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्र थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसुराज के पूर्व जिला अध्यक्ष इंतखाब अहमद ने किया.

मंच का संचालन पूर्व जिला संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय ने किया तथा स्वागत भाषण जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने किया उन्होंने बताया कि बिहार की पहली जन सुराज की समिति 8 अगस्त 2022 को जीरादेई मेँ राजनीती के देवता सह गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति सह बिहार के गाँधी देश रत्न डा राजेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास परिसर के सामने जीरादेई मेँ जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की उपस्थिति मेँ की गयी इसलिए भी सिवान के जन सुराजी साथियों का पुनीत दायित्व है कि अपनी समस्त ऊर्जा जन सुराज की विस्तार एवं संगठन की मजबूती मेँ खपत करें ताकि 2025 मेँ सिवान की समस्त विधानसभा सीटों से जन सुराज का उम्मीदवार जीत हासिल कर सके.

कार्यक्रम की शुरुआत जन सुराज पार्टी की प्रार्थना के द्वारा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने अपने सम्बोधन मेँ कहा कि बिहार मेँ बदलाव चाहते है तो पहले अपने को बदलिए. उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव मेँ उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया के बारे मेँ विस्तार से बताते हुए कहा कि पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा चयनित उम्मीदवार ही जनसुराज पार्टी की प्रत्यासी बनेगें. उपस्थित पदाधिकारियों के सुझाव पर उन्होंने जिला प्रभारी राम पुकार मेहता को निर्देशित किया कि जो भी पदाधिकारी पार्टी मेँ अभिरूखी नहीं रखते है उनके स्थानी पर तुरंत दूसरे पदाधिकारी को चयनित किया जाय पर ध्यान रखा जाय कि जिस कोटि के पदाधिकारी को हटाया जाय उसी कोटि के पदाधिकारी रखा जाय.
प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्र ने कहा कि अच्छाई से बुराई को जीता जा सकता है तथा पुराने साथियों का सम्मान हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कमियाँ हम सबमे हो सकती है पर किसी के कमी को ढूढ़ने के बजाय हम अपनी अच्छाई एवं लग्नशिलता को बढ़ाए ताकि हमारी कर्मठता के आगे उसकी बुराई चल न सके. उन्होंने बताया कि हम खुद चुनाव नहीं लड़ रहे है क्योंकि हमारी कोशिश है कि पुरे बिहार मेँ भ्रमण कर जनमानस को जागरूक कर जन सुराज की सरकार स्थापित कर सके. उन्होंने बताया कि यह पुनीत कार्य केवल हमसे व प्रशांत किशोर से सम्भव नहीं है इसमें आपकी ऊर्जा एवं कर्मठता की बहुत आवश्यकता है तभी जन सुराज पार्टी बिहार की दशा एवं दिशा बदल सकती है.

जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष इंतखाब अहमद ने पुराने साथियों को मजबूती से पकड़े रहने एवं संगठन के मजबूती के लिए विभिन्न सुझाव दिए जिसे प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीरता से सुना तथा जिला प्रभारी को सलाह दिया कि सभी पदाधिकारियों से मिल कर यथाशीघ्र समस्या का निराकरण किया जाय ताकि संगठन की कड़ी मजबूत हो सके.

कार्यक्रम को प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य इष्ट देव तिवारी, डा शहनवाज, माधुरी कुशवाहा, जिला प्रभारी रामपुकार मेहता, जिला संयोजक जय करण मेहता महिला जिला अध्यक्ष पिंकी देवी ने सम्बोधित किया. इस मौके पर जिला अनुमंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, अनुमंडल महासचिव नरसिंघ चौहान, डा मंजीत, नूर आलम सिद्धिकी,डा सबीना, जिला युवा अध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी, अधिवक्ता गणेश राम डा सतीश राम,नंद जी राम, मुन्ना पांडेय,अरुण गुप्ता,अरविन्द पांडेय, राधेश्याम
आनंद गौड,रमेश यादव,आनंद सिंह, पुण्यदेव प्रसाद सहित सैकड़ों जनसुराजी साथी उपस्थित थे.

यह भी पढ़े

फैलोशिप इन डाइबिटीज़ एंड बेस्ट डॉक्टर इन डायबिटीज अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. आशीष अनेजा

सिधवलिया की खबरें : रामजानकी सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ  कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के लिए कैसा रहेगा उनका कार्यकाल : ज्योतिषाचार्य प्रो. अनिल मित्रा

यूपी की प्रमुख खबरें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!