पटना में अवैध हथियार कारोबार का खुलासा, खाजेकलां के नून का चौराहा से अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना सिटी की खाजेकलां थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया जबकि उसका अन्य साथ मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल, कट्टा, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 9 सितम्बर 2025 की रात करीब 8:30 बजे अपर थानाध्यक्ष विधानंद वर्मा को यह गुप्त सूचना मिली थी कि नून का चौराहा स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पास अवैध हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी मौजूद है। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष खुद गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को धड़ दबोचा।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून का चौराहा स्थित स्व. मोहम्मद परवेज आलम के पुत्र मोहम्मद आजाद उर्फ सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तब उसके पास से एक लावा कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल, 45 जिंदा कारतूस (7.65MM) और 9700 कैश बरामद किया गया है।
फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पटना में अवैध हथियार कारोबार का खुलासा: पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। आरोपी के पास से पिस्टल, कट्टा, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, वांछित अपराधी रॉकी को किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
(बिहार) अपराध और अपराधियों के खिलाफ बिहार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एसटीएफ की टीम ने जहानाबाद जिले के टॉप-10 में शामिल एवं वांछित अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ रॉकी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।
यह कुख्यात अपराधी हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। बिहार पुलिस की तत्परता और सटीक कार्रवाई से पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र से इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े
वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस और सपा नेताओं पर पुलिस का ‘पहरा’