विकास में पत्रकारों की अहम भूमिका…योजनाओं की जानकारी पहुंचना जरूरी

विकास में पत्रकारों की अहम भूमिका…योजनाओं की जानकारी पहुंचना जरूरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

किशनगंज में डीपीआरओ ने की मीटिंग, सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की अपील

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

विकास में पत्रकारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। अगर सरकार और पत्रकार मिलकर काम करें तो निश्चित रूप से जिले के विकास की गति में और तेजी आ जाएगी। सरकार की ओर से जो भी योजनाएं चल रही हैं उनके बारे में पूरी प्राप्त करें, अगर जानकारी में कुछ कमी है तो बेहिचक मुझसे पूछे, सरकार हर तरह से सहयोग करने को तैयार है। जहां तक पीरामल फाउंडेशन की बात है उनका यह एक सराहनीय कदम है। यह संस्था सरकार से मिलकर काम कर रही है, इससे निश्चित रूप से राज्य और केन्द्र दोनों को लाभ मिलेगा।

यह जानकारी जिला जन सूचना पदाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रेस क्लब में पीरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित पत्रकारों के साथ हुई बैठक में दी।इस मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी मो. मिन्हाजउद्दीन ने बताया कि सरकार की ओर से जो भी योजनाएं चल रही है, उनकी पूरी जानकारी मैं आप सभी पत्रकारों को आज ही व्हाट्सएप ग्रुप में दे दूंगा। अगर कुछ समझने में परेशानी हो तो जरूर हमें बताएं। सरकार भी चाहती है कि सरकारी की सभी योजनाएं अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंच सके।

उन्होंने आगे बताया कि सरकार दिब्यांग लोगों को भी हर तरह से सहयोग करने को तैयार है। जल्द ही चिन्हित किए जा रहे दिव्यांगों को लाभ मिलेगा।इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि अगर आम लोगों के जीवन में सुधार करना है तो निश्चित रूप से सभी योजनाओं की जानकारी समाज तक पहुंचना बेहद जरूरी है।

 

इस मौके पर वरीय कार्यक्रम प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया कि देश के साथ-साथ राज्य और जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पीरामल फाउंडेशन छह चैनलों को लेकर एक ऐसा प्लेटफार्म बना रही है जो सब मिलकर जिले के विकास में पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाएंगे।इस मौके पर पीरामल फाऊउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, निशांत कुमार और सैयद मुख्तार मोनीश और प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिन्हा उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

देश में अब तक हो चुके हैं सत्रह लोकसभा के लिए चुनाव

यूपी से बिहार जा रहा था शख्स, रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने तलाशी ली तो तुरंत कर लिया गिरफ्तार इटावा 

लंबी सफेद दाढ़ी और कुर्ता-पजामा… हुलिया बदलकर रामलला के दर्शन करने पहुंचा MP का मोस्ट वांटेड,

भीषण गर्मी और लू से परेशान जनता,25 को कैसा रहेगा मौसम?

सिधवलिया की खबरें : 110 मतदान केंद्रों पर 112037 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

भगवानपुर हाट की खबरें :  कांग्रेस जंगल राज का समर्थक .. उप मुख्यमंत्री

चुनाव चिह्न का महत्व घटा है और बढ़ा है पार्टी का महत्व 

Leave a Reply

error: Content is protected !!