एकमा में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

एकमा में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

श्रीनारद मीडिया, के के सिंंह सेंगर,  छपरा (सारण)

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र में एकमा–छित्रवलिया सड़क पर हरपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पिक-अप वैन व बाइक की आमने–सामने टक्कर से हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ गुंजन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।
मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी बृज किशोर महतो के पुत्र सचिन कुमार महतो (22) के रूप में की गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक उसके चचेरे भाई बलिराम महतो का पुत्र पंकज कुमार महतो (27) बताया गया है। परिजनों ने बताया कि सचिन दिल्ली में रहकर काम करता था। शनिवार को आयोजित होने वाले अपने दादाजी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए वह अपने घर आया था।

 

ग्रामीणों के अनुसार पंकज की पत्नी एकमा स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती थी। दोनों युवक उसे देखकर पल्सर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक पिकअप वैन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इधर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया व गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : तालाब से 32.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया

सीवान के प्रसिद्ध बरिष्ठ होमियोपैथिक  चिकित्सक डॉ. यतीन्द्र नाथ सिन्हा डॉ. पी.  बाडगायोंकर हैनिमैन एवार्ड-2025.’ से हुए सम्मानित 

थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

सीवान विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक अहम सूचना

पटना में अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश, देश-विदेश में ट्रांजेक्शन करने वाले 13 साइबर ठग गिरफ्तार

टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल बदमाश अरेस्ट:मुजफ्फरपुर में लूट के मामले में था फरार, 25 हजार का था इनाम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!