अमनौर  में प्रेमी ने अपने ही प्रेमिका के पिता को चाकू से गोदकर कर दिया हत्या, दो बेटा घायल

अमनौर  में प्रेमी ने अपने ही प्रेमिका के पिता को चाकू से गोदकर कर दिया हत्या, दो बेटा घायल

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

घर मे मिल रहे दो प्रेमी को पकड़ना प्रेमिका के पिता को महंगा  पड़ गया। लड़की के प्रेमी ने चाकू से गोद गोद कर बेरहमी से हत्या कर दिया । इस वारदात में बीच-बचाव करने आए प्रेमिका के दोनों भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृत व्‍यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के खास पट्टी गांव निवासी मोती महतो 50 वर्ष पिता सूर्य महतो बताया जाता है।

यह सनसनीखेज घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के खास पट्टी गांव की है। शुक्रवार की देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच, एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। लेकिन, प्रेमिका के पिता, 50 वर्षीय मोती महतो  को इसकी भनक लग गई। उन्होंने चुपचाप घर की निगरानी की और प्रेमी जोड़े को रंगे हाथों पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि पकड़े जाने पर प्रेमी ने बिना कुछ सोचे-समझे अपनी जेब से चाकू निकाला और मोती महतो पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मोती महतो की चीख सुनकर उनके दोनों बेटे, विकास कुमार और प्रकाश कुमार, और एक छोटी बेटी बीच-बचाव के लिए दौड़े।

हमलावर ने उन्हें भी चाकू से घायल कर दिया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, परिजनो ने मिलकर प्रेमी और प्रेमिका दोनों को किसी तरह घर में ही बंद कर लिया। इस दौरान  मोती महतो खून से लथपथ होकर अपनी छोटी बेटी की गोद में तड़प रहे थे, जिससे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।

जिसके बाद अमनौर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मोती महतो को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके घायल बेटों विकास और प्रकाश का इलाज जारी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू के साथ-साथ प्रेमी और प्रेमिका दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक चार भाई में तीसरा नंबर था।इनके तीन लड़का दो लड़की है।एक लड़का की शादी कर चुके थे।राजमिस्त्री का काम करके परिवार के लालन पालन करते थे।इन्हें क्या पता कि एक दिन अपनी ही पुत्री पिता के हत्या के कारण बनेगी।  इनके मृत्यु से परिजनों में कोहराम मंची हुई है।  पत्नी लवंगी देवी छोटी पुत्री पुत्र परिजन चित्‍कार मार मार कर रो रही थी। कह रही थी कि पहिले हम जनती त अइसन बेटी के कोख में मार देती हे राम हमर रजऊ के अखरेरे प्राण ले लेहलस
,,,,,
प्रेमिका के भाई ने कहा बहन पिता को पकड़ ली थी युवक चाकू गोद रहा था

मृतक के घायल पुत्र  विकास ने बताया कि बहन व पिता के हत्यारा युवक का प्रेम प्रसंग दो वर्षों से चल रहा था।कई बार उसके परिजनों से इसकी शिकायत की गई थी।रात्रि में अचानक पिता के चित्‍कार  सुन उठा। घर के बरामदे की तरफ देखा तो पिता को मेरी बहन पकड़ी हुई थी।युवक चाकू से हमला किये जा रहा था बहन बोल रही थी जल्दी मारो नही तो हमलोग पकड़े जाएंगे। पिता को बचाने के लिए गए मुझपर भी चाकू से हमला कर दिया।भाई दौड़कर आया उसे भी हमला कर भागने की फिराक में था।

पिता खून से लतफत मेरे गोद मे तड़प रहे थे बस यही कह रहे थे बेटा मुझको बचा लो और गोद मे दम तोड़ दिए
मृतक के छोटी पुत्री नेहा पिता के वियोग में तड़प तड़प के रो रही थी। उसने कहा कि बारह बजे के करीब जब उठी तो देखा दरवाजा खुला हुआ है।पिता से बोली लगता है कोई घर मे घुसा है।उन्होंने झटसे उठकर देखना शुरू कर दिया।दोनो को देख कर जैसे ही पकड़ा चाकू से ताबातोर वार कर घायल कर दिया।खून से लतफत हुए मेरे गोद मे गिरे हुए थे।बस यही अंतिम दो वाक्य बोला बेटा मुझे बचा लो बेटा मुझे बचा लो।जीवन मे तुम्हे कोई कमी नही होगी और दम तोड़ दिए।अपने पिता को मैं नही बचा पाई।

प्रेमिका के घर से हत्यारा प्रेमी का घर महज सौ गज की दूरी पर है
हत्यारा प्रेमी इसी गांव का रहने वाला था।महज प्रेमिका के घर से सौ गज की दूरी पर स्थित है।दोनो दो वर्षों से प्रेम करते थे।घर वाले कई बार दोनो को समझाने बुझाने की कोशिश किया था।पर दोनो का प्रेम परवान चढ़ा हुआ था।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ दोनो प्रेमी युगल को किया गिरफ्तार
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि हत्या की घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।युवक प्रेमिका के घर में घुस मिलने आया हुआ था।पकड़े जाने पर हत्या जैसे बारदात घटित कर दिया।गिरफ्तार हत्यारा प्रेमी नथुनी महतो के पुत्र राम बाबू कुमार वही प्रेमिका अनिता कुमारी बताई जाती है।पुलिस हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ दोनो को गिरफ्तार करने की बात कही।

यह भी पढ़े

भारतीय भाषाएं भारतीय संस्कृति की आत्मा है- अमित शाह

ऑपरेशन सिंदूर को एक महीना पूरा हुआ

क्या भारत में विश्व बैंक के अनुसार दस वर्ष में गरीबों की संख्या 27 से घटकर 5.3 फीसद हुई?

क्या 2026 तक 500 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!