सारण के अमनौर में  घर में सोयी दो बहनों की धरदार हथियार से गर्दन रेता, एक की मौत, दूसरी घायल 

सारण के अमनौर में  घर में सोयी दो बहनों की धरदार हथियार से गर्दन रेता, एक की मौत, दूसरी घायल

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ी डीह गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीती रात घर में सो रही एक नवविवाहिता की बेरहमी से  गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई, जबकि उसकी बहन निशा कुमारी पर भी धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस वारदात से पूरे गांव में दहशत और सनसनी फैल गई है।

मृतिका महिला रूबी कुमारी (23 वर्ष) का मायका छपरा के बरहमपुर में है। उसकी शादी साल 2023 में हुई थी और उसका एक 11 माह का मासूम बच्चा भी है। उसके पति धनंजय गुप्ता नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। रूबी की सास, माधुरी देवी  के हाथ की हड्डी टूट जाने के कारण घर के काम में मदद के लिए रूबी ने अपनी बहन निशा (18 वर्ष) को अपने पास बुलाया था।

घटना के समय रूबी और निशा एक कमरे में सो रही थीं, जबकि रूबी के ससुर मदन साह और सास माधुरी देवी घर के बाहर एक फुस के दलान में सोए हुए थे।

आधी रात को खुला खौफनाक की घटना घटी
परिवार वालों को इस जघन्य अपराध की जानकारी तब मिली जब आधी रात को घायल निशा खून से लत फत हुई किसी तरह उठकर घर का दरवाजा खोल गर्दन दाबे हुए बाहर आकर बहन के ससुर के निकट गिर पड़ी।

धमक और चीख की आवाज सुन मदन साह उठे,घायल निशा को उठा शोर मंचाया।देखा कुछ लोग बाइक चालू कर फरार हो गए।जब घर के अंदर प्रवेश किया तो इनके बहु की हत्या कर दिया गया था।बहु खून से लतफत गिरी हुई थी।छोटा बच्चा खून से गिला होकर चीत्कार मार रहा था।

रूबी के ससुर मदन साह ने बताया कि निशा बोलने की स्थिति में नहीं थी, लेकिन जब उन्होंने रूबी के बच्चे के रोने की आवाज सुनी, तो वे भागकर कमरे में गए। वहां का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। रूबी बेसुध पड़ी थी और उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। उसकी गर्दन पर पीछे से धारदार हथियार से गहरा वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। निशा की गर्दन पर भी घातक चोटों के निशान थे।

परिजनों ने तुरंत दोनों बहनों को सदर अस्पताल छपरा पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने रूबी कुमारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि निशा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया। मदन साह ने बताया कि उन्होंने घटना के बाद तीन अज्ञात लोगों को बाइक से भागते देखा था।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चौकीदार सुदेश्वर राय ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। अपराधियों ने इस वारदात को ऐसे समय अंजाम दिया जब पूरा गांव गहरी नींद में था। रूबी का घर सड़क किनारे और गांव के अन्य घरों से थोड़ा दूर होने के कारण अपराधियों के आने-जाने पर किसी की नजर नहीं पड़ी।

घटनास्थल का जायजा लेने के लिए ग्रामीण एसपी और मढ़ौरा एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को समझा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस सनसनीखेज वारदात के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। परिवार और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और दुख है। लोग जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस दुखद घटना ने एक परिवार की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देंगे।

 

 

सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने घर में सो रही दो बहनों का गला रेत दिया. जिससे एक बहन की मौत मौके पर हो गई. जबकि छोटी बहन के द्वारा इस घटना की सूचना घर के बाहर बरामदे में सो रहे परिवार वालों को दी गई. इसके बाद घर वालों में हड़कंप मच गया और सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जख्मी युवती को गंभीर स्थिति में अमनौर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. घटना अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ीडीह गांव की है,
मौके पर पहुंचे डीएसपी, जांच के लिए पहुंची एफएसएल टीम

घटना बीती देर रात की बतलाई गई है. वहीं सूचना के मिलने के साथ ही अमनौर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उनकी सूचना के बाद डीएसपी भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और मामले की बारीकी से छानबीन की गई. जांच के क्रम में एफएल टीम को ही बुलाया गया है. जिसके द्वारा घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट किया गया है. इस मामले में पूछे जाने पर अमनौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. इस घटना का शीध्र ही उद्भेदन किया जाएगा. फिलहाल जांच जारी है.

यह भी पढ़े

चौमुखी विकास जन सुराज की प्राथमिकता – ईष्ट देव तिवारी  

ट्रंप टैरिफ अवैध घोषित होने से भारत को मिल सकती है राहत

महावीरी विजयहाता में दो-दिवसीय सीबीएसई सीबीपी (प्रशिक्षण) कार्यशाला का हुआ समापन  

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में  शिक्षकों की समस्‍याओं पर चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!