अमनौर में घर के बरामदें में बांधे गये एक भैंस दो पाड़ी खोलकर चोर हुए फरार
मवेशियों के चोरी होने से परिजन काफी आहत
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि घर के दरवाजे से मवेशी तक खोल कर ले जा रहे है। जबकि पुलिस रात्रि गस्ती कर ही रही है। घर में चोरी, चैन छिनतई, मवेशियों को चुराना आम बात हो गई है। बढ़ती इस तरह की घटना से क्षेत्र में लोगो के बीच भय का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के गोसी अमनौर गाछी गांव में बीते रात्रि एक गरीब ग्वाला के घर के बरामदे से तीन मवेशी खोलकर चोर ले भागे। मवेशी मालिक मीना देवी महावीर राय जब सुबह घर से निकल मवेशी को नाद पर बान्धने के लिए आये तो देखा चार मवेशियों में तीन गायब पाया। चारो तरफ काफी खोजबीन किया परन्तु मवेशियों के पता कही नही चल पाया। इस मामले में मीना देवी ने अमनौर थाना में अज्ञात चोरों के बिरुद्ध लिखित शिकायत की है।
इनका कहना है कि संध्या में मवेशियों को बांधकर खाना खाकर सो गए।दो भैस दो तैयार पाड़ी थी ।भैस बच्चा देने वाली थी ।एक भैंस दो पाड़ी चोरों ने चुराकर भाग गए।तीनो मवेशियों का कीमत लगभग डेढ़ लाख से ऊपर बताया जाता है।महावीर राय काफी गरीब असहाय है।मवेशी पालन कर अपना जीविका चलाते थे।मवेशियों के चोरी होने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।अब घर परिवार का जीविका कैसे चलेगा।
यह भी पढ़े
बंद घर की ताला तोड़ लाखों की सपंति चोरी
गुरुकुल में ‘अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाॅड’ के तहत परीक्षा हुई
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को शेल्टर्स में भेजने वाला अपना आदेश बदला
बिहार में शख्स को 10 से 12 गोली मारी, मौत कन्फर्म होने तक अपराधी करते रहे फायरिंग
बेगूसराय में बच्ची की हत्या के आरोप में चाचा- चाची और चचेरे भाई गिरफ्तार