आरा में SP ने 4 थानेदारों को हटाया, नए SHO की पोस्टिंग भी हुई, किस मामले में हुआ एक्शन?

आरा में SP ने 4 थानेदारों को हटाया, नए SHO की पोस्टिंग भी हुई, किस मामले में हुआ एक्शन?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

आरा में क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के एसपी ने चार थानेदारों को हटा दिया है. यह कार्रवाई अवैध बालू के खेल में लापरवाही और कांड के पर्दाफाश में शिथिलता बरते जाने को लेकर की गई है. लगातार मिल रही शिकायतों और एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने चारों थानाध्यक्षों को लाइन क्लोज किया है. इनकी जगह पर नए थानेदारों की तैनाती कर दी गई है. इसमें तीन इंस्पेक्टर रैंक एवं एक दारोगा रैंक के अफसर हैं.जिन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है उनमें सिकरहटा थानाध्यक्ष रौशन कुमार, इमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार, अजीमाबाद थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार और चांदी थानाध्यक्ष अनिल कुमार शामिल हैं.

अब सदर सर्किल इंस्पेक्टर राकेश कुमार रौशन को चांदी थाना, यातायात थानाध्यक्ष नसीम खां को अजीमाबाद थाना, पुलिस केंद्र में पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे इंस्पेक्टर सुनीत कुमार सिंह को इमादपुर और जगदीशपुर सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन को सिकरहट्टा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसमें इंस्पेक्टर राकेश कुमार रौशन चुनाव के समय कैमूर जिले से बदलकर भोजपुर आए थे. जिले में बतौर थानाध्यक्ष इनकी पहली पोस्टिंग है.इसी तरह इंस्पेक्टर सुनीत कुमार सिंह पहले कैमूर और बक्सर जिले में कार्यरत थे. चुनाव के समय ट्रांसफर होकर भोजपुर जिले में आने के बाद पुलिस केंद्र में थे. इंस्पेक्टर राजीव रंजन पूर्व में रोहतास जिले में थे. चुनाव के समय यहां आने के बाद उन्हें जगदीशपुर सर्किल की जिम्मेदारी मिली थी.

शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा के अनुमोदन के बाद नया पदस्थापन किया गया है.पीरो एसडीपीओ के प्रतिवेदन पर हुई कार्रवाई जानकारी के अनुसार पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह के प्रतिवेदन पर यह कार्रवाई की गई है. सिकरहटा थानाध्यक्ष से हटाए गए दारोगा रौशन कुमार पर अपराध पर नियंत्रण नहीं करने एवं सीएसपी संचालक से नकदी लूटे जाने के प्रयास में गोली मारे जाने की घटना का उद्भेदन करने में शिथिलता बरते जाने पर कार्रवाई की गाज गिरी है.इसी तरह, इमादपुर थानाध्यक्ष से हटाए गए दारोगा सुशांत कुमार पर अवैध बालू भंडारण रोकने में लापरवाही एवं फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने पर गाज गिरी है.

इसके अलावा, अजीमाबाद थानाध्यक्ष से हटाए गए दारोगा ब्रजेश कुमार पर बालू परिवहन कर रहे वाहनों को पीछा कर दूसरे थाना की सीमा में जाने और पुलिस पर पथराव होने से विभाग की छवि धूमिल होने पर गाज गिरी है.नहीं मिला था संतोषजनक जवाब: एसपी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इन थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्यों में लापरवाही की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. कुछ गंभीर कांडों के खुलासे और अपराधियों की गिरफ्तारी में भी चारों थानाध्यक्ष विफल रहे हैं. इसे लेकर चारों से शोकॉज किया गया था. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चारों को लाइन क्लोज कर दिया गया.

यह भी पढ़े

ट्रैफिक का हाल देख सड़क पर उतरी जहानाबाद की डीएम, पुलिस जवानों की लगा दी क्लास

गया में फाइनेंस कर्मी से 1.69 लाख रुपए की लूट:3 हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पति ने होटल में फांसी लगा सुसाइड किया तो पत्नी ने भी घर की छत से कूदकर जान दे दी

मां -बाप के बीच चल रहे विवाद को लेकर बेटा शोएब ने दे दी जान

क्रिकेट को नई राह दिखाने वाले DLS के डकवर्थ का हुआ निधन, जिस दिन ली आखिरी सांसे, उस दिन भी नियम का हुआ इस्तेमाल 

केके पाठक के आदेश का अब दिखा बड़ा असर,   एक सर्टिफिकेट पर 17 शिक्षक कर रहे थे नौकरी, जानें पूरा मामला

समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने रघुनाथपुर  शहरी फीडर में  इन गांवों को जोड़े रखने की मांग की 

बटुक के जीवन में बढ़ोतरी का उत्सव है उपनयन संस्कार 

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, हाजीपुर की प्रीति अनमोल बनीं टॉपर

Leave a Reply

error: Content is protected !!