बांका में सनकी प्रेमी ने बीच सड़क पर भर दी BPSC शिक्षिका की मांग, बोला- 8 साल से है प्रेमिका, शादी नहीं मानी तो दोनों मरेंगे

बांका में सनकी प्रेमी ने बीच सड़क पर भर दी BPSC शिक्षिका की मांग, बोला- 8 साल से है प्रेमिका, शादी नहीं मानी तो दोनों मरेंगे

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क 

बांका (बिहार): बिहार के बांका जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एक सिरफिरे प्रेमी ने सरेआम सड़क पर एक BPSC शिक्षिका की मांग में सिंदूर भर दिया।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता जिले के एक विद्यालय में शिक्षिका है। वह शुक्रवार शाम को अपने पिता के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में उसका एक पूर्व प्रेमी मिल गया। आरोपी ने शिक्षिका को रोककर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। शिक्षिका ने जब इनकार किया तो उसने सड़क पर ही उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती मांग में सिंदूर भर दिया।

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने जब विरोध किया तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि “अगर उसने शादी नहीं की तो वह और शिक्षिका दोनों मर जाएंगे।” घटना के बाद शिक्षिका ने अपने पिता के साथ थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इलाके में हड़कंप मच गया

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग इस सनकी प्रेमी की हरकतों पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। वहीं, पीड़िता शिक्षिका ने पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

यह घटना प्रेम में असफलता और सनक का एक भयानक उदाहरण है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!