बिहार में चोरी के आरोप में बेटी को गर्म रॉड से कई जगह दागा, पिता की शिकायत पर 6 व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में एक बेटी के साथ हैवानियत किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। भागलपुर जिले में पीरपैंती प्रखंड के एकचारी गांव में चोरी के आरोप में कुछ दबंगों ने एक 12 वर्षीय बच्ची और उसके छोटे भाई के साथ मारपीट और गर्म सरिया से हाथ में कई जगह दागे जाने मामले को लेकर पुलिस ने 14 आरोपियों में से 6 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ कहलगांव 2 डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने अपने पीरपैंती स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर दी।उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम जानकारी मिली कि एकचारी दियारा में एक नाबालिग को रामू मंडल सहित कुछ दबंगों ने चोरी का आरोप लगाकर मारपीट भी की और गर्म सरिए से कई जगह दागा।
पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेकर एक टीम को एकचारी गांव भेजा गया। घटना सत्यापित होने और बच्ची के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी योगेंद्र मंडल, सोनू कुमार, राजेश कुमार, महेंद्र मंडल, मनोज और राधे मंडल को गिरफ्तार कर लिया।एसडीपीओ 2 ने बताया कि नाबालिग का इलाज भागलपुर में चल रहा है।
उस पर दबंगों ने घर में घुसकर मोबाइल और अन्य सामान चोरी करने का आरोप लगाया। जबकि नाबालिग ने चोरी की है ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है। उन्होंने कहा नामजद अभियुक्तों में जनप्रतिनिधि भी शामिल है। उन्होंने बताया कि आरोप है कि एक पूर्व मुखिया का भी मामले में सहमति थी।
यह भी पढ़े
बिहार में 7 लाख से अधिक लोगों के पास हैं दो वोटर ID-निर्वाचन आयोग
चौदह वर्ष की लड़ाई से उजागर हुआ पीएससी घोटाला