बिहार में सब्‍जी बेंचने वाला रातोंरात बन गया करोड़पति, एयर होस्‍टेस से रचा ली शादी, पढ़े पूरी कहानी

बिहार में सब्‍जी बेंचने वाला रातोंरात बन गया करोड़पति, एयर होस्‍टेस से रचा ली शादी, पढ़े पूरी कहानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

 

बिहार में  शराबबंदी से  भले सरकार को करोडों का राजस्‍व का नुकसान हो रहा है लेकिन शराब बेंचकर लोग रातोंरात करोड़पति बन गये.   जो पहले सब्‍जी   सब्जियां बेचा करता था. फिर बिहार में शराब बंदी हो गई तो वो सब्जियों के साथ-साथ शराब बेचने लगा. वो पश्चिम बंगाल से शराब की खेप बिहार भेजता था. इसी दौरान उसे हवाई जहाज में सफर करने का मौका मिला. उस फ्लाईट में उसकी मुलाकात एक एयर होस्टेस से हुई. उस एयर होस्टेस पर उसका दिल आ गया. जिसकी वजह से उसने पूरे एक साल तक सिलिगुडी से दिल्ली तक बिजनेस क्लास में सफर किया.

आइये हम आपकों बताते हैं कि इस प्रेम कहानी का कलाईमेक्स क्या हुआ. सबसे बड़ा शराब तस्कर है समर घोष बिहार के सबसे बड़े शराब तस्करों में से एक समर घोष अब सलाखों के पीछे जा चुका है. वैसे तो शक्ल सूरत से समर घोष किसी भी दूसरे मुल्ज़िम से ज़रा भी अलग नहीं है. वो भी पुलिस हिरासत में आने के बाद सख्ती के डर से खुद अपने जुर्म का हिसाब किताब देने लगा.

लेकिन इसी समर घोष की ज़िंदगी का एक पहलू ऐसा भी है, जिससे सुनने के बाद खुद उसे पकड़नेवाली पुलिस भी हैरान है.रातों रात बन गया करोड़पतिमहज़ 12वीं तक की पढ़ाई करनेवाला समर घोष कभी सब्ज़ी बेचा करता था. लेकिन देखते ही देखते उसने नाजायज़ शराब के धंधे में अपने पैर कुछ ऐसे जमाए कि रातों-रात करोड़ों में खेलने लगा. और हद तो तब हो गई जब करोड़पति बनने के बाद एक एयरहोस्टेस को दिल दे बैठा और अपनी इस माशूक़ा के दिल में जगह बनाने के लिए महज़ एक साल के अंदर उसने बिज़नेस क्लास में 50 से ज़्यादा बार सफ़र कर डाला.

जी हां, ये बात सुनने में भी अजीब लगेगी कि जो शख़्स कल तक सड़क के किनारे सब्ज़ी बेचा करता था, वो आज ना सिर्फ फ़्लाइट के बिज़नेस क्लास में सफ़र कर रहा था, बल्कि एक बार नहीं बार-बार कर रहा था.

समरबिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई ने समर घोष को 6 जनवरी को गिरफ्तार किया था. पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर ज़िले के रहनवाले इस शराब तस्कर के बारे में बिहार पुलिस को लगातार खबरें मिल रही थीं.

पूर्णिया समेत दूसरे ज़िलों में उसके भेजे गए नाजायज़ शराब से लदे ट्रक कई बार पकड़े गए. इस सिलसिले में कई बार एफआईआर भी दर्ज की गई. लेकिन पुलिस के हाथ समर तक नहीं पहुंच सके. लेकिन इस बार उसकी किस्मत दग़ा दे गई इस बार वो एक खुफ़िया ठिकाने पर अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था, लेकिन इसी बीच पुलिस दबिश डाल कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये तो रही समर के गिरफ्तारी की कहानी. लेकिन उसकी लव स्टोरी अपने-आप में किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. सूत्रों की मानें तो एयरहोस्टेस को दिल दे बैठने के बाद उसने सिलिगुड़ी के बागडोरगा से दिल्ली तक पिछले एक साल में 50 बार बिज़नेस क्लास में सफ़र किया, ताकि वो उस एयरहोस्टेस से मेल मुलाकात बढ़ा सके, जिससे वो प्यार करता था. एयरहोस्टेस से की शादीखबरों की मानें तो वो अपने इस इरादे में कामयाब भी रहा और आख़िरकार यूपी के बुलंदशहर की रहनेवाली इस एयरहोस्टेस ने उससे शादी भी कर ली.

जबकि हक़ीकत यही है कि नाजायज़ शराब के कारोबार में कूदने से पहले वो एक मामूली लड़का था. यहां तक कि उसके पिता भी बंगाल के इस्लामपुर में जल संसाधन विभाग में क्लास फोर इंप्लाइ थे और घरवालों की मदद के लिए वो खुद सब्जी बेचा करता था. लेकिन उसने शराब की तस्करी का काम क्या चालू किया, रातों-रात उस पर मानों रुपयों की बारिश होने लगी.

समरदरअसल, बिहार में पहले से ही शराबबंदी का क़ानून लागू है, यहां तो किसी भी तरह के शराब पीने-पिलाने पर ही रोक है. ऊपर से समर घोष बिहार में ना सिर्फ़ शराब की तस्करी कर रहा था, बल्कि वो भी नकली शराब भी बना रहा रहा था. और इसी वजह से वो लंबे वक़्त से पुलिस की रडार पर था. आख़िरकार पटना की मद्य निषेध इकाई और पूर्णिया पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.बिहार में शराबबंदी उल्लंघन के मामले में बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी क़ानून लागू है.

इसके बावजूद यहां चोरी-छिपे शराब का कारोबार जारी है. बल्कि अब इसी पाबंदी का फ़ायदा उठा कर समर घोष जैसे धंधेबाज़ नकली शराब का कारोबार करने लगे हैं. नालंदा में हाल में ज़हरीली शराब से हुई 13 लोगों की मौत इस बात का सबूत है.बिहार में फिलहाल 30 से 40 फीसदी केस तो शराब पीने वालों के खिलाफ ही दर्ज हैं. ऐसे में शराब तस्करी से जुड़े हुए मामलों की सुनवाई की रफ्तार भी सुस्त पड़ी है.

लिहाज़ा, बड़े शराब माफियाओं और तस्करों के मामले भी सालों से अदालत में अटके पड़े हैं. कुछ इन्हीं वजहों से अब बिहार सरकार अपने कानून में संशोधन की तैयारी कर रही है. समझा जाता है कि इसके बाद शराब पीने के जुर्म में पकड़े जानेवाले लोगों को जेल भेजने की जगह उन्हें सिर्फ जुर्माना वसूल कर ही छोड़ दिया जाएगा. जुर्माना नहीं देने वालों को ही जेल जाना होगा.

यह भी पढ़े

बिहार के पर्यटन मंत्री के बेटे को दबंगई पड़ा महंगा,  ग्रामीणों ने  खदेड़ कर पीटा

पटना में  किन्नर के  साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद  नशे का ओवरडोज देकर हुआ था हत्‍या

बड़हरिया राम मंदिर के विकास के एजेंडे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

सड़क हादसे में घायल दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत

युद्ध के मुहाने पर पहुंचे यूक्रेन और रूस,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!