बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए-तेजस्वी यादव
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्रियों विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी पर राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में अपराधी विजय और सम्राट बन गए हैं।
‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन एएनआई से बात करते हुए, यादव ने कहा कि जनता राज्य की “भ्रष्ट” सरकार से तंग आ चुकी है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता भ्रष्ट सरकार से तंग आ चुकी है। बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता… राज्य में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करता।
अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए हैं। जनता बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त है। बिहार की जनता 20 साल पुरानी ‘खटारा’ सरकार से बदला लेगी। आगामी चुनावों में एनडीए की हार होगी।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो वह राज्य के हर डिग्रीधारक को नौकरी और रोजगार के अवसर देंगे। राजद नेता ने ज़ोर देकर कहा कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आई, तो कोई भी डिग्रीधारी व्यक्ति घर पर बेकार नहीं बैठेगा; सभी के पास नौकरी और रोज़गार के अवसर होंगे।
तेजस्वी जो कहते हैं, वो करते हैं। अगर हम सत्ता में आए, तो राज्य से बेरोज़गारी मिटाने के लिए रोज़गार देंगे। यादव ने आगे विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है… अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए हैं… राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं है।
16 सितंबर को, तेजस्वी यादव ने युवाओं की बेरोज़गारी दूर करने, महिलाओं के अधिकार सुनिश्चित करने, शिक्षकों के सम्मान और बिहार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू की। यह रैली उन ज़िलों में जा रही है जो कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ से छूट गए थे। यह रैली 16 सितंबर को जहानाबाद से शुरू हुई और 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी। यह रैली बेगूसराय, खगड़िया और मधेपुरा में भी जाएगी।


