इनरवा में एक खाद दुकान रद, तीन निलंबित व एक दुकानदार से जवाब तलब
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के मैनाटांड प्रखंड के इनरवा बजार स्थित एक खाद दुकान रद व तीन दुकानों को डीएओ सरफराज असगर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तो वहीं एक खाद दुकानों से स्पष्टीकरण पूछा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इनरवा में खाद दुकानों में मिली अनियमितता पर जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर से कारवाई की गयी है।
उन्होंने बताया कि इनरवा के एक दुकान संदीप ट्रेडर्स को रद किया गया है। जबकि जनता ट्रेडर्स प्रोपराइटर फैयाज आलम ,रागिनी ट्रेडर्स प्रोपराइटर शेषनाथ प्रसाद और हरिओम ट्रेडर्स प्रोपराइटर आसनारायण साह के दुकान को निलंबित किया गया है। वहीं एक दुकान किसान ट्रेडर्स से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
बीएओ ने बताया कि डीएओ के जांच में सभी दुकानों में काफी अनियमितता मिली है। उक्त दुकानदारों के द्वारा खाद के बोरों को स्टाक करना, निर्धारित स्थान से अलग खाद रखना,डीएओ के आते ही दुकान बंद कर फरार हो जाना,जांच के दौरान कागजात प्रस्तुत नहीं करना,दुकान पर मौजूद बोर्ड पर कुछ भी अंकित करना,एक किसान को ज्यादा संख्या में खाद की बोरियों को देना आदि अनियमित शामिल है।जिन दो खाद दुकानदारों से ज़बाब तलब किया गया है।
उनके द्वारा संतोषजनक जबाब नहीं देने पर कारवाई तय है।डीएओ के इस कारवाई से प्रबुद्ध लोगों में जिला कृषि कार्यालय के प्रति काफी विश्वास बढ़ा है। उल्लेखनीय है कि डीएओ सरफराज असगर के द्वारा सीमावर्ती इनरवा बजार पहुंचकर खाद दुकानदारों का औचक निरीक्षण किया गया था।जांच में मिली अनियमितता पर कारवाई की गयी है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, प्रतिवाद मार्च के लिए मांगी अनुमति
एनडीए के पक्ष में मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया
यूपी की प्रमुख खबरें : यू पी एस सी टॉपर शक्ति दुबे को मिला होम कैडर
सिधवलिया की खबरें : नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का किया गया आयोजन


