मलमलिया में  अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों का किया हत्‍या,  गंभीर रूप से दो  घायल

मलमलिया में  अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों का किया हत्‍या,  गंभीर रूप से दो  घायल

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार की शाम बर्चस्‍व की लड़ाई में तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का ईलाज सदर अस्‍पताल सीवान में चल रहा है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौडि़या वैश्‍य टोली निवासी  मुन्‍ना सिंह, रोहित सिंह, कन्‍हैया सिंह शुक्रवार की शाम मलमलिया चौक पर आये थे तभी दो स्‍कार्पियों एवं बीस-पचीस बाइक पर सवार अपराधियों ने आकर धारदार हथियार और लाठी ठंडे से हमला कर दिया । जिसमें  मुन्‍ना सिंह, रोहित सिंह, कन्‍हैया सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि रौशन कुमार, कर्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका ईलाज सदर अस्‍पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी, सारण एसपी, गोपालगंज एसपी और सारण डीआईजी  और महाराजगंज सांसद  जर्नादन सिंह सिग्रीवाल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गये। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।

बताया जाता है कि अपराधियों ने बर्चस्‍व एवं  क्षेत्र में भय का माहौल बनाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़े

 सीवान नगर परिषद की पोल खोलती बजबजाती नालियां एवम उसमें खड़े मुहल्ले वासी

 खोरी पाकर में शिक्षक सम्मान समारोह सह विदाई समारोह आयोजित 

प्रधानमंत्री कमला बिसेसर को बिहार की बेटी कहकर भारत-त्रिनिदाद के रिश्तों को मजबूत किया

युवा शक्ति ही राष्ट्र की धरोहर है : डा कृष्ण

जनसुराज पार्टी ने कार्यकारी परिषद का गठन किया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!