रघुनाथपुर में दिनदहाड़े फौजी पुत्र को खेलते समय अपहरण करने का अपराधियों ने किया असफल प्रयास
इस घटना से गांव वाले सकते में
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के मुख्यमंत्री एवं देश के भावी प्रधानमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है तभी तो सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना से सटे मुहल्ले दक्षिण टोला में दरवाजे (घर के नजदीक देवी माई के स्थान पर ) दो तीन बच्चों के साथ खेल रहे एक 9 वर्षीय फौजी पुत्र को अपहरण करने का अपराधियों ने प्रयास किया जो असफल रहा।
मालूम हो कि रघुनाथपुर दक्षिण टोला निवासी शिवजी यादव (सीमा सुरक्षा बल जवान) के पुत्र अतीक यादव बुधवार की शाम को 5 बजकर 45 मिनट के करीब अपने दो तीन दोस्तो के साथ घर के पास देवी माई के स्थान पर खेल रहा था तभी एक मोटरसाइकिल पर दो सवार अपराधियों ने किसी को वाट्सएप वीडियो कॉलिंग कर बच्चे की पहचान की फिर उसे बाइक पर जबर्दस्ती बिठाकर भागने लगे तबतक साथ खेल रहे बच्चों ने चोर-चोर का हल्ला करना शुरू कर दिया.जिसपर अपरहणकर्ता अपने को घिरता देख बच्चे को फेंककर भागने में भलाई समझी और अस्पताल के पीछे से शहीद मैदान होते हुए भाग निकले।
BSF जवान शिवजी यादव की पत्नी कमला देवी ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत दी है जिसमे पांच संदिग्ध मोबाईल नम्बर की चर्चा की है.जिसपर पुलिस जांच कर रही है।
इस घटना से फौजी के परिवार सहित गांव वाले काफी सकते में है और अपराधियों के हौसले से डरे और सहमे भी।
यह भी पढ़े
Roshan Singh Sodhi: कौन हैं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, जिन्होंने असित कुमार मोदी पर लगाया घिनौना आरोप