रसूलपुर में कोचिंग संचालक पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने की आत्महत्या

रसूलपुर में कोचिंग संचालक पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने की आत्महत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बेटों ने कराया प्राथमिकी दर्ज, पिता को किया आरोपित

श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर,सारण (बिहार):

सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गाँव में कोचिंग संचालक पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली।मृतका पांडेय छपरा गाँव निवासी अयोध्या साह का पुत्र राहुल कुमार साह की पत्नी प्रतिमा बतायी जाती है।

 

मृतका के दो पुत्रों ने संयुक्त रूप से प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पिता को ही आरोपित किया है।मृतका की नानी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिमा एकमा थाना क्षेत्र के मठनपुरा गांव निवासी ललन राम की पुत्री है जिसकी दो शादी पूर्व में ही हो चुकी थी। जिसमें दूसरी शादी से प्रतिमा को दो पुत्र क्रमश: अविनाश कुमार व आकाश कुमार हैं।

सन 2009 में प्रतिमा की तीसरी अन्तर्जातीय शादी राहुल से एक एग्रीमेंट बनाकर बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर में संपन्न हुआ जिसके बाद दोनों बिना आरोप प्रत्यारोप के राजी खुशी रहने लगे और दोनों बेटों का परवरिश करने लगे।

उधर राहुल का कोचिंग भी रफ्तार पकड़ ली थी तभी राहुल घरवालों की सहमति से दुसरी शादी की सहमति दे दी और प्रतिमा को प्रताड़ित करने लगा।

सुत्रों की माने तो राहुल की शादी दीघवारा में कही तय भी हो गयी है जो 28 नवम्बर को होगी।इसके लिए छेंका भी हो गया था।इसी का प्रतिमा विरोध कर रही थी और अंतत: उसको अपनी जान गंवानी पड़ी।पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

यह भी पढ़े

आखिर कौन हैं सईद और अजहर, क्‍या है भारत से लिंक?

सिधवलिया में 23 अक्टूबर से शुरू होने वाला नामांकन की तैयारियां पूरी

क्या हिंदुओं पर जुल्‍म तालिबान इफेक्‍ट है?

अक्षयवर दीक्षित स्मृति ग्रंथ विमोचन प्रचार जत्थे ने की प्रखंडों का दौरा कर भोजपुरी का मान बढ़ाने की अपील

जलालपुर में तीसरे दिन मुखिया,सरपंच, बीडीसी एवं वार्ड पंच सहित 300 सौ पर्चा दाखिल

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!