सीवान के सिसवन में बालू लदे ट्रकों को पकड़ने गए डीटीओ को पीटा,क्यों?

सीवान के सिसवन में बालू लदे ट्रकों को पकड़ने गए डीटीओ को पीटा,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सिवान के सिसवन में ओवरलोडेड बालू ट्रक के ड्राइवरों ने जांच टीम पर हमला कर दिया। घटना सिसवन थाना क्षेत्र के ट्रेनवा माधोपुर गांव के समीप कटिया बाबा स्थान के पास रविवार की रात करीब 1.30 बजे हुई। जानकारी के अनुसार ओवरलोडेड बालू ट्रकों के पार होने की सूचना के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार विवेकानंद दो गार्डों के साथ ओवरलोडिंग की जांच करने के लिए पहुंचे थे।

बताते हैं कि घटना के वक्त बालू से लदे सैकड़ों ओवरलोडेट ट्रक छपरा से मांझी-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग होते हुए दरौली के रास्ते यूपी जा रहे थे। मुख्य मार्ग पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी थी, इसी दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने ट्रेनवा माधोपुर गांव के समीप अपनी गाड़ी लगाकर ट्रकों की जांच शुरू कर दी।

सड़क पर जिला परिवहन पदाधिकारी की टीम को देख ट्रक रोककर 20 से 25 की संख्या में ट्रक के ड्राइवर गाड़ी से बीच रोड पर उतर गए और सिसवन थाना क्षेत्र के ट्रेनवा माधोपुर गांव के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी विवेकानंद पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में डीटीओ समेत 3 लोग घायल हुए हैं। इनमें डीटीओ के गार्ड पिंटू यादव की हालत गंभीर है।

पुलिस पहुंची तब भागे ड्राइवर

रविवार की रात 1:30 बजे जैसे ही डीटीओ को सूचना मिली कि सिसवन में ओवरलोडेड ट्रकों को पार कराया जा रहा है। इसके बाद डीटीओ महज गार्ड के साथ सिसवन पहुंचे व मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए ट्रकों की जांच करना शुरू कर दिया।

तब डीटीओ की इस कार्रवाई से ट्रक ड्राइवर भड़क गए व हमला कर दिया। लोहे की रॉड के प्रहार से डीटीओ के गार्ड को पीटा गया है। इसी बीच सिसवन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई तब पुलिस को देख ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ भाग निकले। एसडीपीओ फिरोज आलम, एसडीओ रामबाबू बैठा, जिला खनन पदाधिकारी केशव पासवान, पुलिस बल के साथ सिसवन पहुंचे और ट्रक ड्राइवरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की।

32 ट्रक जब्त, निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट तैनात

जानकारी के मुताबिक मांझी-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर कटिया बाबा के समीप करीब आधा दर्जन असामाजिक तत्व बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे। यह सूचना जिला परिवहन पदाधिकारी को मिली थी। तत्काल मामले की जांच के लिए डीटीओ जैसे ही कटिया बाबा के समीप पहुंचे कि ट्रक ड्राइवरों ने उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में डीटीओ उनका ड्राइवर व सुरक्षा गार्ड घायल हो गये। घायलों में सुरक्षा गार्ड की स्थिति गंभीर है। उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।

घायल गार्ड दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव का है। डीटीओ ने इस मामले में बालू से ओवरलोडेड 32 ट्रकों को जब्त किया है। सभी ट्रकों को हरे राम ब्रह्मचारी हाई स्कूल के परिसर में रखा गया है। ट्रकों की सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। यातायात पदाधिकारी ने कहा कि वे ट्रकों की जांच कर रहे थे। इसी से गुस्साए ट्रक चालकों ने उन पर हमला कर दिया

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!