Headlines

जिला समन्वय समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी  ने अंतर्विभागीय समस्याओं को लेकर विभागवार एवं योजनावार की विस्तृत समीक्षा

जिला समन्वय समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी  ने अंतर्विभागीय समस्याओं को लेकर विभागवार एवं योजनावार की विस्तृत समीक्षा
माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य करने का दिया निर्देश
जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ स-समय निष्पादन करना सुनिश्चित करें–जिलाधिकारी।*
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
  जिला पदाधिकारी सिवान श्री विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत किया गया।
सभाकक्ष में विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ अंतर विभागीय समन्वय एवं कार्यालय गतिविधियों की आयोजित समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मनरेगा योजनाओं को स-समय पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही चौर क्षेत्र के विकास हेतु योजना बनाने का निर्देश दिया गया ।
ग्रामीण कार्य विभाग,नहर प्रमंडल,लघु सिंचाई,स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन,बाढ़ प्रमंडल आदि विभागों योजनाओं को स-समय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
भूमि की उपलब्धता,भूमि अतिक्रमण,सीमांकन, एनओसी आदि मामलों को अविलंब समाधान करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि अंतर्विभागीय मामलों का अविलंब समाधान करे ताकि विकास कार्यों को तेज गति प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग भूमि की उपलब्धता,भूअर्जन आदि मामलों को सीधे पोर्टल पर डाले ताकि एडीएम राजस्व द्वारा उसपर त्वरित करवाई करते हुए उसका समाधान किया जा सके।
विभागीय कार्यवाही के मामलों की समीक्षा के क्रम निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि में ही स-समय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।संचालन पदाधिकारी निर्धारित अवधि के अंदर अपनी रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा इसके अतिरिक्त जिला नीलामपत्रवाद ,जिला स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदन, सी पी ग्राम, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों, माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की बारी बारी से समीक्षा की गई। सेवांत लाभ की समीक्षा के क्रम में स-समय सेवांत लाभ उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि रिटायर होने वाले कर्मियों से 6 माह पूर्व से ही उनके सेवांत लाभ से संबधित भुगतान के लिए प्रस्ताव स्वीकृति हेतु सक्षम प्राधिकार को भेज दें ताकि सेवा निवृत्ति के दिन ही उन्हें सभी प्रकार के सेवांत लाभों को दिया जा सके।
जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निष्पादन करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य करे । इसमें थोड़ी भी शिथिलता या लापरवाही बरदाश्त नही की जाएगी।उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से लंबित रखने वाले पदाधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को एक सप्ताह के अंदर प्रगति लाने का निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संबंधित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,कबीर अंत्येष्टि योजना आदि का भी विस्तृत समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी ने हर घर नल का जल योजना के तहत पीएचइडी एवं पंचायती राज द्वारा छूटे हुए वार्डो के लिए नए जलापूर्ति योजना की प्रगति का समीक्षा किया एवं कई आवश्यक निर्देश दिए। पंचायत सरकार भवन,कब्रिस्तान घेराबंदी,महादलित विकास योजना ,मंदिर घेराबंदी आदि की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी गंज प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गण एवं सभी कार्य विभाग के अभियंता गण उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े

पुलिस प्रशासन कुछ नही किया  हमारे भाई को मरवा दिया : पीडित बहनें

हिंदी समाज को जोड़ने वाली सांस्कृतिक शक्ति है — सुनील अम्बेकर

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में ब्रजनंदन शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई-सुरेंद्र सिंह

प्रेम प्रसंग में मर्डर का खुल गया राज; कैसे की हत्‍या? गोपालगंज पुलिस ने चार आरोपितों को दबोचा

कुमार आशीष ने संभाला कोशी रेंज के DIG का पदभार, अपराध नियंत्रण को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

रोहतास में मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, गेट ग्रिल दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध हथियारों का कारोबार

स्वामी विवेकानंद जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने दिया राष्ट्रनिर्माण का संदेश – संपूर्णा नन्द पांडेय

13 को माघ मेला प्रयागराज में धूमधाम से प्रवेश करेंगे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य

योगी की चेतावनी- बंटोगे तो सर्वनाश हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!