जदयू की सांगठनिक बैठक में संगठन की मजबूती पर बल

जदयू की सांगठनिक बैठक में संगठन की मजबूती पर बल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित युवराज मैरिज पैलेस के परिसर में बुधवार को जदयू की प्रखंड कार्यसमिति की सांगठनिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष माधो सिंह पटेल ने की।जबकि बैठक का संचालन जदयू नेता रंजीत यादव ने किया।

बैठक में जदयू प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्य एवं सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए। वहीं मुख्य अतिथि जदयू सांसद कविता सिंह संगठन की मजबूतीकरण और एकजुटता पर चर्चा की। साथ ही,जदयू से नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा की संगठन की मजबूती और विस्तारीकरण के लिए कार्यकर्ता ईमानदारी पूर्वक कार्य करें। गांव-गांव में भ्रमण कर पार्टी के संदेशों और सिद्धांतों से नए लोगों को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बिहार सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लेकर गांव में पहुंचें।

इस मौके पर बड़हरिया विधानसभा प्रभारी सह जदयू प्रदेश सचिव दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा कि संगठन को वार्ड स्तर पर सशक्त बनाने की जिम्मेदारी हमारे कार्यकर्ताओं की है। संगठन को और धारदार बनाने के लिए निरंतर सांगठनिक बैठकों की जरुरत है। कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन के बीच परोस कर बिना भेदभाव न्याय के साथ सबके विकास की नीति मुखरित करें।जबकि जिलाध्यक्ष चंद्रकेतू सिंह ने कहा कि जिस पारदर्शिता, ईमानदारी और संकल्पशक्ति के साथ हमने बिहार के विकास को आयाम दिया है,इसे बिहारवासी जानते हैं और मानते हैं।

 

हमारे कार्यकर्ताओं पर संगठन के सशक्तिकरण की अहम् जिम्मेदारी है। हमें अपनी नीतियों को गांव के चौपाल तक पहुंचाना है और हर घर तक दस्तक देना है। इस मौके पर युवा जदयू के प्रदेश महासचिव कुमार गौरव उर्फ बंटी सिंह, पूर्व जिला पार्षद जुल्फिकार अहमद उर्फ मीठू बाबू, मुर्तजा अली पैगाम, जदयू नेता बाल्मीकि प्रसाद, अशोक प्रसाद,जिला पार्षद डॉ विनोद सिंह,सत्येंद्र सिंह,उमाशंकर सिंह सहित पार्टी के पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!