वाराणसी में जिलाधिकारी ने रायफल क्लब सभागार में सुनी फरियादियों की शिकायत, एक सप्ताह में निस्तारण का आदेश दिया

वाराणसी में जिलाधिकारी ने रायफल क्लब सभागार में सुनी फरियादियों की शिकायत, एक सप्ताह में निस्तारण का आदेश दिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को रायफल क्लब सभागार में फरियादियों की शिकायत सुनी। इस दौरान ज़्यादातर भू-राजस्व के मामले सामने आये। इसके अलावा अन्य मामले को लेकर भी फरियादी पहुंचे थे, जिसपर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों का निर्देश दिए।

इस दौरान पहुंचे रोहनियां, केशरीपुर के द्वारिका नाथ की शिकायत, कि उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जे किया जा रहा है जिसपर एसडीएम सदर को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर तत्काल भूमि चिन्हित कराने व तब तक उक्त भूमि पर किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

वहीं पत्रकारपुरम की कालोनी में सड़क निर्माण में आवास विकास द्वारा लापरवाही किये जाने की शिकायत पर सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि ठेकेदार के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट दें और सुधार करायें। इसके अलावा भू-राजस्व तथा अन्य मामलों की सुनवाई भी की गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!