वाराणसी में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणोत्तर संघ ने दिया DIOS कार्यालय पर 11 मांगों के साथ दीया धरना

वाराणसी में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणोत्तर संघ ने दिया DIOS कार्यालय पर 11 मांगों के साथ दीया धरना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणोत्तर संघ, वाराणसी द्वारा प्रदेश कमेटी के आह्वान पर बुधवार को डीआइओएस कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने अपनी 11 मांगों का एक पत्रक जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को सौंपा। पत्रक सौंप शिक्षणोत्तर कर्मियों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की बात कही। समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री आनंद कुमार सिंह ने बताया कि हमारी 11 सूत्री मांगे सरकार द्वारा 12 साल से अधिक से लंबित रखी गयी है। हमारी मांग है कि इन सभी को तुरंत निर्णय लेकर बहाल किया जाए। आनंद सिंह ने बताया कि सरकार शिक्षणोत्तर कर्मचारियों मांगों के प्रति नकारातमक रवैया अपना रही है, जिसके विरोध में आज हम सभी यहाँ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं करेगी तो क्रमवार तरीके से DIOS कार्यालय पर प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

प्रदेश संगठन के मांग पात्र में शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने शिक्षक पदों पर पदोन्नति, अवकाश, नगदीकरण, राज्य कर्मचारी की तरह चिकित्सा सुविधा, राज्य कर्मचारियों की तरह न्यूनतम पेंशन, राज्य कर्मचारियों के सामान सुविधाएं, विद्यालय लिपिक एवं परिचायक की नियुक्ति पर लगी रोक हटाएँ, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, सेवा अनियमावली एवं मानदेय भुगतान की मांग की है।

कर्मचारियों के धरने की सूचना पर जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी ने मौके पर पहुंचे कर ज्ञापन लिया और लंबित मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!