Income Tax: दरभंगा सहित देश के पांच शहरों में इनकम टैक्स का छापा, मचा हड़कंप; निशाने पर कई बिजनेसमैन

Income Tax: दरभंगा सहित देश के पांच शहरों में इनकम टैक्स का छापा, मचा हड़कंप; निशाने पर कई बिजनेसमैन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

दरभंगा : इनकम टैक्स की टीम दरभंगा सहित देश के पांच शहरों में एक साथ छापेमारी कर रही है। इससे स्थानीय व्यवसाययों में हड़कंप मच गया है।बताया जाता है कि इनकम टैक्स पटना की इन्वेस्टिगेशन यूनिट दरभंगा सहित समस्तीपुर, पुणे, गुवाहाटी और कोलकाता में पशु आहार के व्यवसायियों के दस्तावेजों को टीम खंगालने में जुटी है। दरभंगा के दोनार स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक टीम अशोक कैटल फीड (पशु आहार) में छापेमारी कर रही है।

अलग-अलग टीम कर रही है छापेमारी
वहीं, इससे जुड़े समस्तीपुर, पुणे, गुवाहाटी के ठिकानों पर भी अलग-अलग टीम छापेमारी कर रही है। उधर, एक टीम कोलकाता में दिव्य दृष्टि पोल्ट्री पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग के निशाने पर दरभंगा के अशोक मंसरिया,आनंद मंसरिया और राज कुमार मंसारिया सहित समस्तीपुर के प्रकाश अनुपम शामिल हैं। सभी व्यवसाई पशु आहार के निर्माण और बिक्री के अलावा आटा मिल सहित पोल्ट्री व्यवसाय में शामिल हैं।

छापेमारी दल में सौ से अधिक पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं।आयकर विभाग के जांच निदेशालय और पटना की टीम ने बताया कि दरभंगा के महनसरिया समूह और समस्तीपुर के दिव्यदृष्टि समूह पर आय छुपाने का आरोप है। समूह ने बिक्री का सही हिसाब नहीं देकर बेहिसाब आय उत्पन्न की है। इसे लेकर संपत्ति की खोज और जब्ती अभियान चलाया जा रहा है। दोनों व्यवसायी कैट फीड, पोल्ट्री फीड, आटा मिल और पोल्ट्री के व्यवसाय में लगे हुए हैं। तलाशी कार्रवाई के दौरान दरभंगा, समस्तीपुर, पुणे, कोलकाता और गुवाहाटी में कुल 10 परिसरों को कवर किया गया है।

यह भी पढ़े

बाराबंक की खबरें :   धड़ल्ले से चल रहा है मिट्टी का अवैध खनन , जिम्मेदार अधिकारी मौन

जिला के मकेर प्रखण्ड के दो पंचायतों में हुआ जनसंवाद,

राजनीति में महिलाओं के प्रतिनिधित्व का क्या तात्पर्य है?

अनुकंपा पर 5 चौकीदार बहाल, डीएम ने दिए नियुक्ति पत्र.

छपरा नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी के प्रबंधन को मिले 134 करोड़ 97 लाख 8 हजार 9 सौ रुपए,

Leave a Reply

error: Content is protected !!