IND vs PAK: टीम इंडिया के नाम 8-0 का रिकॉर्ड, इस बार 7 विकेट से रौंदा

IND vs PAK: टीम इंडिया के नाम 8-0 का रिकॉर्ड, इस बार 7 विकेट से रौंदा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8वीं बार हरा दिया है। भारत ने अपनी अनंत जीत का सिलसिला बरकरार रखा और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी।

भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 30.3 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन की साझेदारी की। 19 रन देकर 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम ने इकलौता अर्धशतक लगाया। मोहम्मद रिजवान 49 रन पर आउट हुए। 5 इंडियन बॉलर्स ने 2-2 विकेट लिए। भारत की ओर से रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

कहां हार गया पाकिस्तान, भारत जीता क्यों?

  • बाबर आजम का विकेट भारत की जीत की वजह बना। बाबर के आउट होने से पहले पाकिस्तान 30 ओवर में 2 विकेट पर 155 रन था, लेकिन बाबर के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं टिका। बाबर मिडिल ओवर्स में धीरे-धीरे रन बनाते हैं। साझेदारियों से स्कोर को बड़ा करते हैं। लेकिन भारत ने उनका विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया।
  • भारत के गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की। लगातार विकेट गिराते रहे और जब पाकिस्तान प्रेशर में आया तो रोहित ने आक्रामक कप्तानी की और बॉलर्स का बदलाव सही किया। रनचेज के वक्त भारत की सोच सकारात्मक थी। भारत हमेशा रनरेट के मामले में पाकिस्तान से आगे ही रहा। रोहित शर्मा की एग्रेसिव बैटिंग ने जीत की राह आसान कर दी।
  • भारतीय टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ये वर्ल्ड कप 2023 में तीसरी जीत है। इसके साथ ही टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन ही बना सकी। जबकि जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की शानदार पारी की की बदौलत 117 गेंद शेष रहते 7 विकेट से ये मैच अपने नाम किया है। वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 8-0 बार धूल चटाई है।हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दो मैच मिस करने वाले शुबमन गिल ने आज अपना वर्ल्ड कप में डेब्यू मैच खेला। लेकिन वो ज्यादा रन नहीं बना सके और महज 16 रन में ही आउट हो गए। लेकिन दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार पारी जारी रही। रोहित 63 गेंद में 86 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने टीम को जीत दिलाई। इस दौरान श्रेयस अय्यर  53 रन और केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

    बता दें कि, बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान टीम संभल नहीं पाई और एक-एक करके अपने विकेट गंवाती चली गई। कुलदीप ने 33वें ओवर में दो विकेट झटके, और फिर बुमराह ने लगातार ओवरों में दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके।

    वहीं पाकिस्तान की तरफ से इमामल उल हक और अब्दुल्लाह शफीक के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। सिराज ने 8वें ओवर में शफीक को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। अब्दुल्लाह 24 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का दूसरा विकेट 13वें ओवर में गिरा। हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को कैच आउट करवाया। इमाम 38 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए।

    बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 82 रनों की पार्टनरशिप हुई। जिसे सिराज ने तोड़ते हुए बाबर आजम को 50 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद सऊद शकील महज 6 रन बनाकर कुलदीप के शिकार बने। इसके बाद इफ्तिखार अहमद को भी कुलदीप ने पवेलियन लौटा दिया।

  • फिर जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में पहले मोहम्मद रिजवान और फिर शादाब खान को आउट किया। वहीं हार्दिक पांड्या ने 40वें ओवर में मोहम्मद नवाज को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। आखिर में रविंद्र जडेजा ने पहले हसन अली और फिर हारिस रऊफ को अपना दूसरा विकेट झटका।
  • यह भी पढ़े……………
  • क्या हिंदू समाज के विरुद्ध गहरी षड़यंत्र है जाति आधारित जनगणना?
  • आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त क्यों कर दिया गया?
  • इज़राइल-हमास:क्या तीसरे इंतिफादा की हुई शुरुआत?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!