भव्यता के साथ महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मानसूनी हवाओं और वर्षा की अठखेलियों तथा भगवान भास्कर की लुका-छिपी के बीच भी स्थानीय विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के मुख्य प्रांगण को बेहद सुन्दर ढंग से अल्पनाओं, झंडों और फूलों से सजाया गया था। छोटे-छोटे झंडे लहराते छात्रों ने एक अनुपम छटा बिखेर रखी थी।
कौशल, अनुशासन और संतुलन का शानदार प्रदर्शन सर्वत्र दीख रहा था। भारत माता की आरती के बाद विद्यालय के घोष दल की गूंज तथा प्राचार्य शंभु शरण तिवारी के द्वारा स्वागत के बीच पधारे विद्यालय के माननीय सचिव एवं इस समारोह के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश दुबे ने ध्वजारोहण किया।
इसमें विद्यालय के सेनापति भैया शिवम एवं बहन शिवानी ने उनकी सहायता की। राष्ट्रगान के साथ ही देशभक्तिपूर्ण नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। तत्पश्चात् आचार्य जीउत चक्रवर्ती तथा कुन्दन कुमार के कुशल निर्देशन में घोष दल ने अलग-अलग फॉर्मेशन में संचलन एवं वादन कर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के शेष भाग को मौसम की अनिश्चितता के कारण विद्यालय के विशाल सभागार में संपन्न कराया गया।
संगीताचार्य मुरली मनोहर मिश्र तथा सुश्री सुमन कुमारी के कुशल निर्देशन में बहनों की अलग-अलग कक्षाओं की टीमों ने संगीत एवं नृत्य के ऐसे मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए कि श्रोता झूमने पर विवश हो गए। उनका उत्साहवर्धन मंचासीन अतिथियों, भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों तथा सभागार में उपस्थित भैया-बहनों ने जोरदार तालियाँ बजा-बजाकर किया। संस्कृत (कुमारी अमृता), हिन्दी (विष्णु-प्रिया), अंग्रेजी (दिव्यांका), अंग्रेजी कविता में (प्रगति मिश्रा) तथा भोजपुरी (पलक उपाध्याय) भाषाओं में भैया-बहनों द्वारा प्रभावी भाषण किए गए।
भारतीय सैनिकों पर अपनी शानदार मार्मिक भोजपुरी भाषण से बहन पलक उपाध्याय ने श्रोताओं को भावविभोर कर ढेर सारी तालियाँ बटोरीं। कार्यक्रम में महावीरी विद्यालय द्वारा संचालित मख्दुमसराय स्थित संस्कार केंद्र से आचार्या सुश्री मुस्कान कुमारी के नेतृत्व में आई हुई केंद्र की छोटी-छोटी बहनों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर समाँ बाँध दिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि, पीएनबी के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक एवं विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे ने स्वातंत्र्य वीरों को नमन करते हुए कहा कि इतिहास से सबक लेते हुए हमें कदाचार, पापाचार, भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाते हुए अपने वर्तमान को इतना सुदृढ़ करना है कि भविष्य में अपने भारत को दुनिया स्वतः और सहजतापूर्वक विश्वगुरु स्वीकार कर ले।
उन्होंने यह कहकर कि आने वाला कल हमारे भारत का है, छात्रों में उमंग का संचार कर दिया। उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की भी चर्चा की और सबों से इसे अपनाने तथा इस संदेश को घर-घर पहुंचाने का प्रयास करने का आग्रह भी किया।
समारोह में सीवान विभाग के माननीय निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक सुनील दत्त शुक्ल एवं नंदलाल खादरिया, उपाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह,सदस्य डॉ राकेश कुमार,सुभाष सिंह की भी गरिमामय उपस्थिति रही। विद्यालय के मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंचासीन अतिथियों का परिचय प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने कराया तथा उनका स्वागत एवं कार्यक्रम के अंत में आभारज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने किया।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य सुब्रत दत्त तथा आचार्या श्रीमती प्रीति कुमारी के सतत निर्देशन में विद्यालय की कन्या भारती की वरिष्ठ बहन ऐश्वर्या सोनी, प्राची राज, शिवांगी एवं अक्षिता श्रीवास्तव द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी भाषाओं में प्रभावपूर्ण ढंग से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु-भगिनी एवं कर्मचारीगण सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।
विद्यालय के स्काउट एंड गाइड भैया-बहनों ने सारी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी तथा अभिभावकों की असुविधा के प्रति संवेदनशील थे, जिसकी काफी सराहना की गई। बाल भारती, किशोर भारती तथा कन्या भारती के अधिकारी भी सक्रियतापूर्वक बैठक एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगे हुए थे। अंत में वन्देमातरम् गायन के साथ स्वतंत्रता दिवस का यह चिरस्मरणीय कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : ससुराल आए युवक की रहस्यमयी मौत, जांच में जुटी पुलिस
भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गयी
योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दी जन्माष्टमी की बधाई, सनातन धर्म के संरक्षण पर दिया जोर
मशरक की खबरें : प्रखंड के विभिन्न विभागों में शान से लहराया तिरंगा
पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छोटे सरकार और नौबतपुर के मुखिया की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बिहार : वैशाली हत्याकांड का फरार आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से दबोचा, चाचा की कर दी थी हत्या