भारत आतंक के अड्डों को तबाह किया- PM मोदी

भारत आतंक के अड्डों को तबाह किया- PM मोदी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आईटी सिटी बेंगलुरु के दौरे पर हैं। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से लेकर नम्मा मेट्रो की येलो लाइन शुरू करने तक, पीएम मोदी ने बेंगलुरु को कई बड़ी सौगातें दी हैं। इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की है।

बेंगलुरु में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने न सिर्फ आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया बल्कि पाकिस्तान को भी घुटनों पर ले आए। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पहली बार भारत का नया चेहरा देखा है।

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज मैं पहली बार बेंगलुरु आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की सफलता सीमा पार, कई किलोमीटर भीतर आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने की ताकत और आतंकवादियों के बचाव में उतरे पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटनों पर लाने की हमारी क्षमता। पूरी दुनिया ने नए भारत के स्वरूप के दर्शन किए हैं।”

भारतीय अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा-पिछले 11 सालों में हमारी अर्थव्यस्था 11वें नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गई और अब हम तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां

पीएम मोदी ने कहा, “2014 में सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो चलती थी। अब 24 शहरों में 1000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर मेट्रो से किया जा सकता है। 2014 से पहले रेलवे रूट 20,000 किलोमीटर का था, जो अब बढ़कर 40,000 किलोमीटर का हो गया है। देश को 74 नए एअरपोर्ट मिले हैं।” पीएम मोदी ने कहा कि देश में डिजिटलाइजेशन का दायरा गांव-गांव तक पहुंच गया है। दुनिया का 50 प्रतिशत से ज्यादा रियल टाइम लेन-देन UPI पर हो रहा है।

टेक आत्मनिर्भर भारत

देश का फ्यूचर प्लान बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अब हमारा अगला लक्ष्य तकनीकी में आत्मनिर्भर होना है। भारतीय कंपनियों ने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। अब समय है कि हम भारत की जरूरतों को प्राथमिकता दें। आज हर डोमेन में सॉफ्टवेयर और ऐप का इस्तेमाल हो रहा है। इसमें भारत को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाना बहुत जरूरी है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल है।जानकारी दें कि पीएम बेंगलुरु पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ा था।

यलो लाइन मेट्रो का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

यलो लाइन मेट्रो के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से बातचीत भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में शहर की कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले कई बड़े परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने यहां से ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। साथ ही बेंगलुरु में ‘नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी फॉर ए नेक्स्ट-जेन सिटी’ कार्यक्रम में कन्नड़ में कुछ पंक्तियां बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का बताया कारण

पीएम मोदी ने कहा कि वह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बेंगलुरु आए हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारी तकनीक और रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ की शक्ति के कारण है। बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं ने इसमें बहुत योगदान दिया है।’

पाकिस्तान को घुटने टेकने पर किया मजबूर

पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने की हमारी क्षमता और आतंकवाद के बचाव में आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की हमारी क्षमता देखी गई। पूरी दुनिया ने इस नए भारत का चेहरा देखा है।’

भारत के उदय का प्रतीक बना बेंगलुरु

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम बेंगलुरु को एक ऐसे शहर के रूप में उभरते हुए देख रहे हैं जो नए भारत के उदय का प्रतीक बन गया है। एक ऐसा शहर जिसने वैश्विक आईटी मानचित्र पर भारत का परचम लहराया है। अगर बैंगलोर की सफलता की कहानी के पीछे कुछ है, तो वह है इसके लोगों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा।’

करोड़ों की योजनाओं की रखी आधारशिला

पीएम मोदी ने 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैंगलोर मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!