भारत सबसे तेजी से विकास करने वाला देश है- पीएम मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने आज असम में आज 19000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने मिजोरम और मणिपुर का दौरा किया था। जहां पर उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मणिपुर के बाद पीएम मोदी असम पहुंचे जहां पर उन्होंने भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में भाग लिया और भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज प्रधानमंत्री मोदी के असम दौरे का दूसरा दिन है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे तेज़ी से विकास करने वाला देश है। जैसे-जैसे भारत विकास कर रहा है, हमारी बिजली, गैस और ईंधन की ज़रूरतें भी बढ़ रही हैं। हम इन चीज़ों के लिए विदेशों पर निर्भर रहे हैं। हम विदेशों से भारी मात्रा में कच्चा तेल और गैस आयात करते हैं, और बदले में भारत को हर साल लाखों करोड़ रुपये दूसरे देशों को देने पड़ते हैं। हमारा पैसा विदेशों में रोज़गार पैदा करता है।
वहाँ के लोगों की आय बढ़ती है। इस स्थिति को बदलना ज़रूरी था। इसीलिए भारत अपनी ऊर्जा ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर बनने की राह पर चल पड़ा है। एक तरफ़ हम देश में कच्चे तेल और गैस के नए भंडार खोज रहे हैं, तो दूसरी तरफ़ हम हरित ऊर्जा की अपनी क्षमता भी बढ़ा रहे हैं। इस बार मैंने लाल किले से समुद्र मंथन की घोषणा की थी। विशेषज्ञों का कहना है कि हमारे समुद्रों में भी तेल और गैस के विशाल भंडार हो सकते हैं। हम राष्ट्रीय गहरे पानी अन्वेषण मिशन शुरू करने जा रहे हैं ताकि ये संसाधन देश के काम आ सकें और इनका अन्वेषण किया जा सके।
पीएम मोदी ने गोलाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले दो दिनों से नॉर्थ ईस्ट में हूं। जब भी मैं नॉर्थ ईस्ट आता हूं, मुझे अभूतपूर्व प्यार और आशीर्वाद मिलता है। विशेषकर असम के इस क्षेत्र में मुझे जो प्यार और स्नेह मिलता है, वह अद्भुत है। मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। विकसित असम, विकसित भारत की गौरवशाली यात्रा के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज असम को लगभग 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिली हैं।
असम के गोलाघाट के नुमालीगढ़ में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में असम बायोएथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में पॉलीप्रोपाइलीन संयंत्र की आधारशिला भी रखी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे।
असम के दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से स्वदेशी वस्तु उपयोग करने की अपील की। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वेदेशी का मतलब है, चाहें किसी भी देश की कंपनी हो, चाहे उस सामान पर किसी का भी नाम लिखा हो, लेकिन हम उसी वस्तु का इस्तेमाल करें, जो भारत में बना हो। पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी स्वदेशी को अपनाएं और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वदेशी सामान खरीदें।
दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम पहले ही भारत रत्न सुधाकंठा भूपेन हजारिका जी का जन्मदिन मना चुके हैं। कल मुझे उनके सम्मान में आयोजित एक बहुत बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने मुझे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का एक वीडियो दिखाया, और इसे देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। जिस दिन भारत सरकार ने इस देश के महान सपूत, असम के गौरव, भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं। 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद पंडित नेहरू ने जो कहा, वो उत्तर पूर्व के लोगों के घाव आज भी नहीं भरे हैं।
- यह भी पढ़े…………
- कार में लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार
- राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित हुए “सीवान ब्लड डोनर क्लब” के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश वर्मा “नील”
- जन सुराज का जन संपर्क रथ हुआ रवाना
- निर्माता निर्देशक रंजीत महापात्र ने आलोक कुमार के गाए गानों की शूटिंग पूरी की