म्यांमार के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्म’ शुरू किया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत ने म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्म’ के तहत दो नौसैनिक जहाज भेजे हैं। इसके अलावा, एक फील्ड हॉस्पिटल को भी शनिवार को एयरलिफ्ट किया जाएगा। विदेश मंत्रालय (MEA) ने यह जानकारी दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि इस मानवीय सहायता अभियान के तहत दो और भारतीय नौसैनिक जहाज जल्द ही म्यांमार के लिए रवाना किए जाएंगे। इसके अलावा, एक फील्ड हॉस्पिटल भी विमान के जरिए भेजा जा रहा है, जिसमें 118 सदस्यीय चिकित्सा दल शामिल होगा। यह दल आगरा से शनिवार को म्यांमार के लिए प्रस्थान करेगा।
NDRF की टीम भी राहत कार्यों में जुटी
‘ऑपरेशन ब्रह्म’ के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम को भी तैनात किया जा रहा है। यह टीम भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस है, जिनमें मजबूत कंक्रीट कटर, ड्रिल मशीनें, हथौड़े और प्लाज्मा कटिंग मशीनें शामिल हैं।
अगले 24-48 घंटे महत्वपूर्ण: NDRF अधिकारी
गाजियाबाद स्थित 8वीं NDRF बटालियन के कमांडेंट पीके तिवारी इस शहरी खोज और बचाव (USAR) टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। NDRF के उप महानिरीक्षक (ऑपरेशंस) मोहसिन शहेदी ने प्रेस वार्ता में बताया कि अगले 24 से 48 घंटे राहत कार्यों के लिए बेहद अहम होंगे। इस दौरान टीम को सक्रिय रूप से राहत कार्यों में जुटना होगा, जिससे अधिकतम लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके।
म्यामांर में शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप ने अब तक हजारों लोगों की जान ले ली है। करीब 1700 लोग घायल हुए हैं और हजारों अभी भी लापता हैं। भूकंप के तुरंत बाद ही भारत ने म्यांमार को हर संभव मदद देने का वादा किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने म्यांमार के सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की है। पीएम ने कहा कि एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में, भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।
पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की। विनाशकारी भूकंप में हुई मौतों पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में, भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है।’
ऑपरेशन ब्रह्मा की शुरुआत
भारत ने म्यामांर में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया है। भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री 40 टन मानवीय सहायता लेकर यांगून बंदरगाह भेजे गए हैं। खोज और बचाव कार्यों में मदद के लिए एनडीआरएफ की 80 सदस्यीय समर्पित टीम म्यांमार भेजी गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मानवीय सहायता की पहली खेप ले जा रहे भारतीय वायुसेना के सी-130 जे विमान की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, खाने के पैकेट, स्वच्छता किट, आवश्यक दवाइयाँ और बहुत कुछ शामिल है।