भारत को विकेट की तलाश, इंग्लैंड का स्कोर 170 के पार

भारत को विकेट की तलाश, इंग्लैंड का स्कोर 170 के पार

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

तीसरे टेस्ट मैच के टी ब्रेक तक इंग्लैंड टीम ने 175 रन बना लिए हैं. भारत ने 6 विकेट हासिल किए हैं. स्टोक्स 27 रन बनाकर और वोक्स 8 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं. तीसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया ने अच्छी शुरूआत की और इसके बाद पहले सेशन की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत का विकेट गिर गया. इसके बाद केएल राहुल ने एक शानदार शतक लगाया, वहीं रविंद्रजडेजा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ही टीमों ने समान 387 रन बनाए. इसके बाद दिन का अंत होने तक इंग्लैंड की दूसरी पारी में कुछ ड्रामा भी देखने को मिला और इंग्लैंड में दूसरी पारी में अबतक 2 रन की बढत बना ली है.

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जारी भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. मैच के तीन दिन के बाद दोनों टीम का स्कोर 387-387 पर था. दिन के आखिरी कुछ मिनटों में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू की. नाटकीय अंदाज में सिर्फ एक ही ओवर का मैच हो पाया. तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 2/0 था. चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड 180 रन का आंकड़ा पार कर चुका है.

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन आखिरी सेशन का खेल जारी है. और चायकाल के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को एक और कामयाबी दिला दी. जमकर खेल रहे इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को चलता कर वॉशिंगटन ने इंग्लैंड को सातवां झटका दिया. यह उनका तीसरा विकेट रहा.

इससे पहले इंग्लैडं ने चायकाल 6 विकेट पर 175 रन बनाए थे.  दिन के दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 77 रन बनाए. दूसरे सेशन में वाशिंगटन सुंदर ने जेमी स्मिथ को बोल्ड कर भारत को छठी सफलता दिलाई है. सुंदर ने स्मिथ को 8 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. इससे पहले, स्मिथ ने जो रूट का शिकार कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई. रूट 40 रन बनाकर आउट हुए हैं.

बता दें, भारत ने लंच से पहले 4 विकेट झटके हैं. दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने 98 रन बनाए. इंग्लैंड को चौथा झटका हैरी ब्रूक के रूप में लगा, जिन्हें आकाश दीप ने अपना शिकार बनाया. हैरी ब्रूक 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनसे पहले नीतीश रेड्डी ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई, जबकि सिराज ने बेन डकेट और ओली पोप का शिकार किया. तीसरे दिन स्टंप्स पर इंग्लैंड ने 2 रन बना लिए थे, बिना कोई विकेट गंवाए. तीसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी भी 387 रन पर ही समाप्त हुई. तीसरे दिन भारत के लिए केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने अर्द्धशतकीय पारी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!