भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत के 5 विकेट गिरे
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में पांच विकेट गंवा दिए हैं। ऋषभ पंत 112 गेंद में 74 रन बनाकर रन आउट हुए। राहुल और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 198 गेंद में 141 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल 100 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार हुए। नीतीश रेड्डी और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टी ब्रेक तक पहली पारी में पांच विकेट पर 316 रन बनाए हैं। भारत ने दूसरे सत्र में केएल राहुल का विकेट गंवाया जो शतक लगाकर आउट हुए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और इंग्लैंड को अन्य सफलता हासिल नहीं करने दी।
रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंच गया है। भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड से 75 रन पीछे चल रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले का तीसरा दिन है।
टी-ब्रेक तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। टीम ने 254 के स्कोर पर 5वां विकेट गंवाया था।
केएल राहुल (100 रन) को शोएब बशीर ने हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराया। ऋषभ पंत लंच से ठीक पहले 74 रन बनाकर रनआउट हुए। भारत ने तीसरे दिन 145/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 387 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
दिन के खेल के रोचक फैक्ट
- भारतीय ओपनर केएल राहुल 100 रन पर आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट में 100वीं बार कोई बैटर 100 पर आउट हुआ है।
- पंत इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के (36 छक्के) लगाने वाले बैटर बने। उन्होंने विवि रिचर्ड्स के 34 छक्के का रिकॉर्ड तोड़ा है।
-
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।
- यह भी पढ़े………..
- बिहार में हर परिवार को 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की तैयारी, वित्त विभाग ने दी सहमति
- जमीन दाखिल-खारिज के लिए मांगी थी घूस, सहरसा में CO को निगरानी ने रंगेहाथ दबोचा
- कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी प्लानिंग