इंडियन ऑयल ने आयोजित किया ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम
दो सौ पौधा किया गया वितरण
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से दवा वितरण एवं जांच किया गया
अभिनय के माध्यम से दिखाया गया मॉक ड्रिल कार्यक्रम ।
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के परिसर में बुधवार को आई ओसियल – ई आरपीएल, इंडियन ऑयल बैतालपुर के सौजन्य से पटना मोतिहारी बैतालपुर पाईप लाईन में ग्रामीण जागरूकता सह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
डीजीएम राकेश कुमार ने बताया कि अगर इंडियन ऑयल के पाईप से कोई चोरी कर तेल निकाल रहा है तो आप तुरंत विभाग को फोन के माध्यम से सूचना दे । यह भी बताया गया कि जब कोई व्यक्ति चोरी के नीयत से तेल निकाल रहा है तो उसमें से तेल का फुहारा निकलने लगता है जो घातक होता है आग लगने की संभावना अधिक होती है उस स्थिति में विभाग को जानकारी मिलते ही जांच एवं बचाव दल अग्निशामक गाड़ी लेकर पहुंच जाता है।
प्रत्येक घटना को विस्तार से अभिनय द्वारा बताया गया । गढ़ा खोदकर पाईप लीकेज का दृश्य दिखाया गया उसको अभिनय के माध्यम से बताया गया कि कैसे उसपर काबू पाया जाय । अग्निशामक गाड़ी ,एंबुलेश तथा अधिकारी एवं बचाव कर्मी सभी अपनी ड्रेस में मौजूद थे ।यह भी बताया गया कि अगर किचेन में लगा सिलेंडर में आग लग जाए तो उसे कैसे बचा जाय।
इंडियन ऑयल के अनुरक्षण प्रबंधक आदित्य प्रसाद संचालन करते हुए बताया कि मॉक ड्रिल का मकसद है आमजन को जागरूक करना ताकि आसानी से लोग जान व समझ सके तथा उचित समय पर विभाग को सूचित कर सके ।
विभाग के द्वारा आमजन के बीच दो सौ पौधा का वितरण किया गया तथा स्वास्य विभाग के द्वारा निःशुल्क शिविर लगा कर लोगों का विभिन्न प्रकार के जांच तथा दवा वितरण किया गया ।इस मौके पर वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक आशुतोष कुमार , प्राचार्य डा कृष्ण कुमार सिंह ,एस आई संतोष जयसवाल ,आकाश कुमार ,शुभम् कुमार ,प्रचालन प्रबंधक विशाल कुमार , फायर सेप्टी ऑफिसर प्रमोद कुमार पाईप लाईन निरीक्षक बीड़ी यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं छात्र उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
शिक्षक सह पत्रकार के 85 वर्षीय समाजसेवी पिता का निधन
चार किलो गांजा के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन
पंचायतों में किसान रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया

