Headlines

इतिहास के पुनःलेखन से लौटेगा भारत का गौरवः डॉ. प्रीतम

इतिहास के पुनःलेखन से लौटेगा भारत का गौरवः डॉ. प्रीतम

क्रांतिकारियों की सांस्कृतिक विचारधारा मंथन आवश्यकः डॉ. आनंद वर्धन
सभ्यता अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में ऐतिहासिक घटना काकोरी मिशन पर कुवि में बौद्धिक मंथन

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में पुरातात्विक भारतीय इतिहास एवं संस्कृति विभाग में दो दिवसीय सभ्यता अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित काकोरी प्रतिरोध शताब्दी वर्ष के अवसर पर दो दिवसीय बौद्धिक मंथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुवि के डॉ. बीआर अम्बेडकर अध्ययन संस्थान के निदेशक डॉ. प्रीतम ने कहा कि भारत में इतिहास पुनः लेखन की आवश्यकता ताकि भारत के अतीत के गौरव को युवा पीढ़ी से जोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि सन 2047 तक भारत का स्वर्णिम इतिहास एक बार फिर से जनता के सामने होगा। इस दिशा में सभ्यता अध्ययन केंद्र सहित अनेक संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आवश्यकता है भारत के लोगों के सामने भारतीय इतिहास को सही स्वरूप में प्रस्तुत करने की ताकि भारत के गौरवशाली इतिहास के विषय में यहां की जनता रूबरू हो सके।

कार्यक्रम में अंबेडकर विश्वविद्यालय नई दिल्ली के एसोसिएट प्रो. डॉ आनंदवर्धन ने मुख्य वक्ता के रूप में काकोरी मिशन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से ऐतिहासिक अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि काकोरी मिशन की एक अपनी पृष्ठभूमि थी जिसमें राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, केशव चक्रवर्ती, मुकुंदी लाल, चंद्रशेखर आजाद, रामनाथ पांडे, सचिंद्रनाथ, ठाकुर रोशन सिंह, प्रेम कृष्ण खन्ना, जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि इतिहास में बहुत सारी क्रांतिकारी वीरों की ऐसी घटनाएं हैं जिनको अभी तक ऐतिहासिक दृष्टि से शामिल नहीं किया गया है। जो काम अपने इतिहास को भूल जाती है उसका भविष्य सुरक्षित नहीं रहता।

इस अवसर पर फिल्म निर्माता अभिजीत ने कहा की आवश्यकता है काकोरी जैसी घटना पर फिल्मों के निर्माण की। इस मौके पर लोक संपर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने कहा कि वर्तमान दौर भारत के पुनर्जागरण एवं इतिहास के पुनः लेखन का दौर है। आने वाले दिनों में इतिहास में छिपी हुई घटनाएं पुर्नजागृत होकर युवा पीढ़ी के समक्ष प्रस्तुत होगी। इस मौके पर सभ्यता अध्ययन केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर ने सभ्यता अध्ययन केंद्र की भावी योजनाओं एवं हरियाणा में इसके पुनर्गठन की संभावनाओं को अभिव्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले अनेक वर्षों में शोध की दृष्टि से इतिहास को संकलित कर सही रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। इसके माध्यम से संस्थान द्वारा अनेक ऐतिहासिक पुस्तक के प्रकाशित की गई है। कार्यक्रम में प्रकाश चंद्र शर्मा उपाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर सभ्यता अध्ययन केंद्र से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई घटनाओं को संकलित कर उसको इतिहास में शामिल करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल, पूर्व अधिष्ठाता डॉ. सीपी सिंह, कार्यक्रम के संयोजक विभाग के अध्यक्ष डॉ. भगत सिंह, गीता चेयर के अध्यक्ष डॉ आर के देसवाल, भारतीय पुरातत्व विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर शर्मा, समाज सेवक डॉ राजकुमार, संस्कृत विद्वान डॉ. रामचंद्र सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे अनेक विद्वान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!