इंग्लैंड के ओवल मैच में भारत की हुई रोमांचक जीत

इंग्लैंड के ओवल मैच में भारत की हुई रोमांचक जीत

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच में हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

ओवल टेस्ट के आखिरी दिन रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की कमाल की गेंदबाजी के दम पर भारत ने 6 रन से मैच अपने नाम किया. है. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 34 रन चाहिए थे, जबकि भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे. सिराज ने पहले जेमी स्मिथ और उसके बाद जेमी ओवर्टन का शिकार कर भारत की उम्मीदें जगाई. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग का स्टंप उखाड़ दिया. अंत में सिराज ने गस ऐटकिंसन का बोल्ड कर भारत की जीत पर मुहर लगाई. भारत की यह जीत सालों तक याद रखी जाएगी. बता दें, यह पहली बार है जब भारत ने विदेशी धरती पर हुई टेस्ट सीरीज के पांचवें मुकाबले में जीत दर्ज की है.

सिराज ने दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 104 रन देते हुए 5 विकेट झटके. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक जड़े और भारत के जबड़े से मैच निकाल लाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की. लेकिन फिर भारत ने वापसी की.आकाश दीप ने ब्रूक का विकेट लिया और भारत को वापसी की किरण दिखी. इसके बाद प्रसिद्ध ने बेथेल को आउट किया. वहीं प्रसिद्ध ने दिन के अंत में जो रूट को भी पवेलियन भेजा. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 98 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली. जबकि जो रूट ने 152 गेंदों में 105 रन बनाए. भारत के लिए सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और आकाश दीप ने एक विकेट झटका.

ऐसी रही पहली पारी 

मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 224 रन की ही बना सकी. इस पारी में करुण नायर ने 57 रन बनाए, लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा सके. इंग्लैंड के लिए इस पारी में गस एटकिंसन ने सर्वाधिक पांच शिकार किए, जबकि जोश टंग ने तीन विकेट चटकाए.

इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाते हुए 23 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 64 रन बनाए, जबकि हैरी ब्रूक ने 53 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट चटकाए, जबकि आकाश दीप ने एक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया.

दूसरी पारी में चमके जायसवाल

दूसरी पारी में भारत 70 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा चुका था. यहां से यशस्वी जायसवाल ने आकाश दीप के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की. जायसवाल ने 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 118 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने 66 रन की पारी खेली. इनके अलावा रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने अर्धशतक जमाए. भारत की दूसरी पारी में जोश टंग ने पांच विकेट हासिल किए. गस एटकिंसन को तीन, जबकि जेमी ओवरटन को दो सफलताएं हाथ लगीं.

क्रॉली-रूट ने जोड़े 195 रन

इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला. जैक क्रॉली (14) और बेन डकेट (54) के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई. कप्तान ओली पोप (27) जब आउट हुए, उस वक्त टीम तीन विकेट खोकर 106 रन बना चुकी थी. यहां से जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ 195 रन जोड़ते हुए टीम को जीत के करीब ला दिया. रूट ने 105 रन बनाए, जबकि ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली.

2-2 से बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने 336 रन से दूसरा मैच जीतते हुए सीरीज में बराबरी कर ली. इंग्लैंड ने तीसरा मैच 22 रन के करीबी अंतर से जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद चौथा मैच ड्रॉ रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!